
नई दिल्ली : अगर आपसे कहा जाए कि ATM के बारे में जानते हैं तो आप तुरंत कहेंगे, हां! लेकिन यही सवाल अगर CDM के बारे में किया जाए तो...नहीं पता न। इसका मतलब है कि आपने अभी तक सीडीएम (CDM) का इस्तेमाल किया ही नहीं। CDM मशीन ATM की तरह ही होती है बस फर्क इतना है कि एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं और CDM में जमा किया जाता है। CDM यानि Cash Deposit Machine। इस मशीन से आप बैंक अकाउंट में कैश जमा कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक समेत कई बैंक सीडीएम मशीन की भी सुविधा देती है । इस मशीन की मदद से आप अपने अकाउंट में डेबिट कार्ड की मदद से पैसे जमा कर सकते हैं। कैश जमा करने पर आपको बाकायदा ट्रांजेक्शन रसीद भी मिलती है। पैसे दमा करने के अलावा भी आप कई काम इस मशीन की मदद कर सकते हैं वो भी बिना बंक जाए । इसका मतलब है कि ये मशीन आजकल के बहालात में जब बैंक पूरा दिन नहीं कुलते तो आपके बहुत काम आ सकती है। फिलहाल एक बात आपको बता दें कि आप खुश हों उससे पहले जान लें कि हमारे देश में अभी ये मसीन बेहद कम इस्तेमाल होती है इसीलिए आपको इस मशीन के बारे में पता करना पड़ेगा कि आपके आसपास ये मशीन कहां लगी है।
इन कामों को करती है cdm मशीन-
· अकाउंट में पैसे तुरंत डिपोजिट हो जाते हैं
· पीपीएफ, आरडी और लोन अकाउंट्स में भी पैसा जमा कर सकते हैं
· इस मशीन से पैस जमा करने की सीमा तय होती है।
Updated on:
04 Apr 2020 07:58 pm
Published on:
04 Apr 2020 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
