27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेटीएम से 24 घंटे में कभी करिए एनईएफटी से मनी मनी ट्रांसफर

पेटीएम 24 घंटे रुपए ट्रांसफर करने वाला अकेला पेमेंट एप बना पेटीएम में एनईएफटी से 10 लाख रुपए तक कर सकते हैं ट्रांसफर

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 17, 2019

paytm

Do money transfer from Paytm to NEFT in 24 hours

नई दिल्ली।भारतीय रिजर्व बैंक ( reserve bank of india ) ने सोमवार से सप्ताहांत और अवकाश के दिन सहित सभी दिन 24 घंटे एनईएफटी ( NEFT ) से मनी ट्रांसफर ( Money Transfer ) करने की सुविधा शुरू कर दी है, जिसके बाद भारत की अग्रणी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ( Digital Payment Company Paytm ) तीन तरीकों से निर्बाध रूप से 24 घंटे रुपए ट्रांसफर करने वाला अकेला पेमेंट एप ( payment app ) बन गया है।

यह भी पढ़ेंः-इकोनॉमी लाचार है फिर भी बाजार में बहार है, आखिर क्यों?

पेटीएम अब यूपीआई, आईएमपीएस और एनईएफटी के माध्यम से रुपए ट्रांसफर करता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाखों यूजर्स अब पेटीएम एप से एनईएफटी एक बार में ही 10 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे पेमेंट बाजार में पेटीएम का प्रभुत्व और बढ़ गया है, जहां फोन पे और गूगल पे जैसे यूपीआई पी2पी (पीयर टू पीयर) एप्स एक बार में सिर्फ दो लाख रुपये तक भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-शेयर बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 50 12124 अंकों के पार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सतीश गुप्ता ने कहा, "हम सभी महत्वपूर्ण पेमेंट विधियां प्रदान करते हैं और अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां यूजर्स एनईएफटी, आईएमपीएस, यूपीआई और काड्र्स का प्रयोग कर तत्काल भुगतान कर सकते हैं। इस बढ़ी हुई सीमा के साथ हम इसको लेकर आश्वस्त हैं कि जल्द भुगतान के लिए हमारे ज्यादातर यूजर्स हमारी सेवाओं को तरजीह देंगे।"

यह भी पढ़ेंः-मूडीज ने भारत की आर्थिक विकास दर के अनुमान को किया कम, चालू वित्त वर्ष में 4.9 फीसदी रहने की संभावना

इससे पेटीएम पेमेंट्स बैंक करंट खाता चलाने वाली कंपनियों और उद्योगों को भी लाभ होगा, क्योंकि अब वे किसी भी दिन 24 घंटे 50 लाख रुपये तक का लेन-देन कर सकते हैं। अब तक सिर्फ आईएमपीएस सुविधा ही 24 घंटे और सातों दिन भुगतान की सेवा प्रदान करती थी, लेकिन अब उसकी लिमिट दो लाख रुपये से बढ़ गई है। कंपनी ने कहा, "जहां अन्य बैंकों का विभिन्न भुगतान विधियों का अलग-अलग इंटरफेस है, वहीं पेटीएम अकेला पेमेंट एप है, जो बिना किसी परेशानी के धन ट्रांसफर के लिए सबसे अच्छा तरीका देता है।"