15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेक भरते समय न करें ये 5 गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान

चेक भरते समय ओवर राइटिंग समेत दूसरी चीजों से आप शक के घेरे में आ सकते हैंहस्ताक्षर करते समय खास ध्यान रखें, वरना पैसे निकालने में समस्या आ सकती है

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Aug 06, 2020

cheque1.jpg

नई दिल्ली। चेक (Fill The Cheque) भरते समय अक्सर लोग जल्दबाजी में या ठीक से ध्यान न देने पर कई गलतियां कर देते हैं। जैसे-ओवर राइटिंग (Over Writing), बार-बार कटिंग या दो रंग के पेन का इस्तेमाल आदि। देखने में तो ये बहुत छोटी बात लगती है, लेकिन ऐसी गलतियां आपको बड़े नुकसान में डाल सकती हैं। इससे बैंक आप पर जुर्माना लगा सकती है। साथ ही एकाउंट को सस्पेंड तक कर सकती है। तो चेक भरते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए आइए जानते हैं।

1.ना करें ओवर राइटिंग
अक्सर लोग चेक में ओवर राइटिंग की गलती करते हैं। ये एक सामान्य भूल है, लेकिन बैंक के नियमों के मुताबिक इसे उचित नहीं माना जाता है। इससे खाता धारक पर शक जाता है। अमूमन लोग नाम लिखते समय या साइन करते समय ये गलती करते हैं। इससे बैंक को लगता है कि आप कहीं फर्जी तरीके से तो पैसा नहीं निकाल रहे हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।

2.दो रंग के पेन का ना करें इस्तेमाल
कई बार चेक भरते समय एक पेन की रिफील खत्म हो जाने या पेन ठीक से न चलने पर हम उसी चेक में दूसरे पेन से लिख देते हैं। हो सकता है आपने नीले रंग का ही पेन दोनों बार इस्तेमाल किया हो, लेकिन पेन की स्याही से कलर का अंतर आ जाता है। इससे भी आप शक के घेरे में आ जाते हैं। इससे बैंक के सिस्टम में आपके चेक को वेरिफाई करने में दिक्कत आती है।

3.बार-बार कटिंग से दिक्कत
बहुत से लोग चेक भरते समय इसमे काफी कटिंग करते हैं। इससे बैंक में चेक बाउंस होने का डर रहता है। बार-बार ऐसी गलती होने पर बैंक की तरफ से आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। जिसकी फीस आपके अकाउंट से काटी जा सकती है। इसलिए चेक भरते समय इसमें कटिंग न करें।

4.अमाउंट भरने में न करें गलती
कई बार ग्राहक चेक से पैसा निकालते समय जितना अमाउंट भरते हैं, उतने रुपए अकाउंट में नहीं होते हैं। इसके चलते भी चेक बाउंस हो जाता है। जिससे अलग—अलग बैंकों में पेनाल्टी के अपने-अपने नियम हैं। इसलिए चेक भरते समय डिटेल्स सही से भरें। अमाउंट डालने से पहले बैलेंस जरूर चेक कर लें।

5.हस्ताक्षर में न करें गड़बड़ी
चेक से पैसा निकालने पर व्यक्ति के हस्ताक्षर सबसे अहम होते हैं। क्योंकि इसी से पैसा निकालने वाले की पहचान होती है। मगर कई बार जल्दबाजी में या बहुत दिनों बाद पैसा निकालने पर खाताधारक अपने साइन भूल जाते हैं। जिस वजह से उनके हस्ताक्षर मिल नहीं पाते हैं। जिससे उन्हें पैसा निकालने में दिक्कत आती है। इसलिए अपने हस्ताक्षर को एक डायरी में बनाकर सुरक्षित रख लें। जिससे आपको ध्यान रहें कि आपने कैसे हस्ताक्षर किए थे।