24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Post office की इस स्कीम से मंथली इनकम करें डबल, हर महीने 5 हजार तक पाने का मौका

Post Office MIS : इस स्कीम के तहत ज्वॉइंट अकाउंट में खाता खुलवाने की सुविधा मिलती है एमआईएस 5 साल के लिए होता है, आप चाहे तो इसे आगे बढ़वा सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Aug 22, 2020

post_office1.jpg

Post Office MIS

नई दिल्ली। आजकल नौकरी से मिलने वाली मंथली सैलरी घर के सारे खर्च उठाने के लिए काफी नहीं होते हैं। ऐसे में बचत एवं निवेश एक बेहतर विकल्प है। इसके जरिए आप अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं। आपकी कमाई को दोगुना करने के लिए Post Office की मंथली इनकम स्कीम (MIS) बहुत फायदेमंद है। इससे हर महीने करीब 4950 रुपए तक पा सकते हैं। वहीं सालाना आप सालाना रिटर्न 59,400 या इससे अधिक रुपए भी कमा सकते हैं।

इस स्कीम के तहत ज्वॉइंट अकाउंट (Joint Account) में खाता खुलवाने की सुविधा है इसलिए इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। आप चाहे तो व्यक्तिगत खाता भी खोल सकते हैं। इसमें आपको न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश करने की सुविधा मिलेगी। इसमें 6.6 फीसदी ब्याज दर के अनुसार सालाना रिटर्न मिलता है। ये वित्तीय वर्ष के अनुसार बदल भी सकता है।

MIS के फायदे
MIS में दो या तीन लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें रिटर्न में मिलने वाली आय को हर मेंबर को बराबर हिस्सों में बांटा जाता है। आप चाहे तो ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में कन्वर्ट करा सकते हैं या सिंगल से ज्वाइंट में बदल सकते हैं। जब भी आपको इसमें कुछ चेंज करना हो तो सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है। ये योजना 5 साल के लिए होती है। आप चाहे तो इसे पांच साल बाद दोबारा आगे बढ़ा सकते हैं।

जानें कैसे बढ़ेगी इनकम
इस स्कीम में कुल जमा रकम पर सालाना ब्याज के हिसाब से रिटर्न कैलकुलेट किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने एमआईएस स्कीम में 9 लाख रुपए निवेश किया है तो इस पर 6.6 फीसदी ब्याज दर से सालाना रिटर्न 59,400 रुपए होगा। अगर आप मंथली पैसा चाहते हैं तो इसे 12 हिस्से में बांट दें। ऐसे में आपको हर महीने 4950 रुपए मिलेंगे। जबकि आपका मूलधन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।