Yes बैंक केस: 2 अप्रैल तक कस्टडी में रहेंगे राणा कपूर, पत्नी का भी बयान होगा दर्ज
आपको बता दें कि hdfc बैंक के 2 ऐप hdfc bank और payzapp पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं जिनपर आप मनी ट्रांजेक्शन से लेकर क्रेडिट कार्ड बिल और फोन रीचार्ज और रोजमर्रा के बिल भी पे कर सकते हैं।
Hdfc bank से पहले icici बैंक ने भी ऐसी ही एक शुरूआत की थी जिसमें आप बैंक के नए आप का इस्तमाल कर बैंकिंग से रिलेटेड कई काम कर सकते हैं।
कोरना के चलते कस्टमर्स के ज्यादा से ज्यादा डिजीटल पेमेंट करने की उम्मीद की जा रही है ताकि किसी भी अवांछित खतरे से बचा जा सके। कोरोना वायरस की वजह से 2 सप्ताह तक सोशल डिस्टेंसिंग की बात की जा रही है।