नई दिल्लीPublished: Mar 20, 2020 03:46:22 pm
Pragati Bajpai
नई दिल्ली : Covid-19 यानि कोरोना वायरस की वजह से कई कंपनियों ने वर्क फ्राम होम का ऑप्शन अपनाया है। अब इस कड़ी में HDFC बैंक का भी नाम जुड़ गया है। बैंक ने कोरोना के खतरे को देखते हुए स्टाफ को कम कर दिया है। हालांकि बैंक खुले रहेंगे लेकिन वहां पर काम करने वालों की संख्या कम होगी । और कस्टमर्स को बैंक से जुड़े कामों जैसे अकाउंट समरी, लोन रिक्वेस्ट के लिए https://www.hdfc.com और https://portal.hdfc.com/login जेसे डिजीटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इसके अलावा कस्टमर्स अपनी किसी भी जरूरत के लिए [email protected] पर अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से मेल कर सकते हैं। आप बैंक का ओरिजनल मैसेज यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।