29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीरव मोदी को लाने के लिए सिंगापुर पहुंची ED की टीम, प्रत्यर्पण को लेकर करेंगे बातचीत

ईडी के अधिकारी जल्द ही नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

2 min read
Google source verification
Nirav Modi

नीरव मोदी को लाने के लिए सिंगापुर पहुंची ED की टीम, प्रत्यर्पण को लेकर करेंगे बातचीत

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,500 करोड़ रुपए का घोटाला अंजाम देने के बाद देश छोड़कर भागे वांछित हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा कसने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तीन सदस्यीय टीम सिंगापुर पहुंच गई है। ईडी में एक उच्चपदस्थ सूत्र के अनुसार ईडी की टीम नीरव मोदी के खिलाफ मामले को तैयार करने के लिए सिंगापुर में है। ईडी के अधिकारी जल्द ही नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि दोनों देशों अधिकारियों के बीच सकारात्मक वार्ता होती है तो ईडी की टीम नीरव मोदी को साथ लेकर आ सकती है।

नीरव और उसके मामा के खिलाफ जारी है रेड कॉर्नर नोटिस

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस वर्ष की शुरुआत में नीरव मोदी के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए थे, जिसके तहत ईडी सिंगापुर पहुंचा है। ईडी ने बुधवार को नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित करने के लिए मुंबई में एक विशेष न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। धोखाधड़ी के मामले में नाम सामने आने के बाद दोनों देश से भाग गए थे। इंटरपोल ने दो जुलाई को नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। नीरव मोदी ने सीबीआई के समक्ष मामला दर्ज होने से कई सप्ताह पहले जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही अपने परिवार के साथ भारत छोड़ दिया था। नीरव की पत्नी एमी छह जनवरी और चोकसी ने चार जनवरी को भारत छोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें--

इस मामले में पीएम मोदी से मुकाबला करती हैं ममता दीदी, आप भी जानिये पूरा मामला

जमीन, सोना और बैंक से नहीं मिल रहा लाभ तो यहां करें निवेश, 4 साल में दोगुना हो जाएगा आपका रुपया

अमरीका में नौकरी कर रहे भारतीयों पर गिरेगी बड़ी गाज, इस कारण वापस आना पड़ सकता है भारत

सोने-चांदी में पांच दिन बाद आई तेजी, ये रहा आज का भाव