scriptआखिर क्या होता है Life Time Free Credit Card, कितना जानते हैं इसके बारे में आप | everything about Life Time Free Credit Card offer | Patrika News

आखिर क्या होता है Life Time Free Credit Card, कितना जानते हैं इसके बारे में आप

Published: Jul 20, 2020 07:39:57 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

बैंक और दूसरी वित्तीय कंपनियां ( Financial Companies ) अलग-अलग तरह के ऑफर के साथ कस्टमर को क्रेडिट कार्ड लेने की पेशकश करती रहती है

free_credit_card.jpg

free credit cards

नई दिल्ली : आज की दुनिया में हर कोई कार्ड का इस्तेमाल करता है । हम बात कर रहे हैं डेबिट कार्ड ( Debit Card ) और क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) की बैंकों ( Banks ) की मानें तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वह यह भी देखा गया है कि मार्केट में बैंक और दूसरी वित्तीय कंपनियां ( Financial Companies ) अलग-अलग तरह के ऑफर के साथ कस्टमर को क्रेडिट कार्ड लेने की पेशकश करती रहती है ।

इसी तरह के ऑफिस में कंपनियां कई बार लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ( lifetime free credit card) का ऑफर भी देती है । अक्सर देखा जाता है कि लोगों को लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड स्कीम के बारे में ज्यादा पता नहीं होता अगर आपको भी इस तरह के ऑफर आ रहे हैं तो ऑफर को एक्सेप्ट करने से पहले इनके बारे में जान लेना जरूरी है यही वजह है कि आज हम आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में बता रहे हैं कि यह किस तरह से सामान्य क्रेडिट कार्ड से अलग होते हैं या इसमें किस तरह के फायदे मिलते हैं ।

Vodafone ने किया प्रमोटर्स के ₹1 लाख करोड़ खत्म होने का दावा, अगली सुनवाई 10 अगस्त

दरअसल क्रेडिट कार्ड में मुख्य रूप से 2 तरह के चार लिए जाते हैं एक होती है जॉइनिंग फीस ( Joining Fees ) और दूसरी एनुअल फीस ( Annual Fees ) यानी आपको कार्ड देने के लिए कुछ पैसा देना पड़ता है उसके साथ ही हर साल आपको इसकी यूज करने के लिए भी पैसा देना पड़ता है लेकिन जब आपको कोई भी कंपनी लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड देती है तो उस ऑफर का मतलब होता है कि आपको जिंदगी भर यह दोनों चार्जेस नहीं देने पड़ेंगे या नहीं तो आपको सालाना मेंटेनेंस चार्ज देना पड़ेगा और ना ही आपको किसी तरह की जॉइनिंग फीस देनी होगी ,स्कर्ट के साथ बाकी सभी नियम पहले जैसे ही होते हैं ।

क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) के फायदे – जानकारों की मानें तो अगर क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट ली यूज किया जाए तो वह काफी लाभदायक हो सकता है लेकिन अगर आप बेपरवाही से इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप ब्याज के बोझ तले दब जाते हैं यानी कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपकी जी का जंजाल बन जाता है ।दरअसल क्रेडिट कार्ड से आपको ईजी ईएमआई ट्रांजैक्शन,इमरजेंसी के टाइम पर पर्सनल लोन ,बिना ब्याज का एटीएम कैश, रीवार्ड प्वाइंट और दूसरे ऑफर्स की सुविधा मिल जाती है ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो