
Finance Minister Nirmala Sitharaman
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर देश की आर्थव्यवस्था में रफ्तार लाने के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं। इस समय मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना कर रही है। इसके साथ ही देश में बढ़ती आर्थिक मंदी से निपटने के लिए सीतारमण आज यानी शनिवार को दोपहर में प्रेस कॉफ्रेंस करेंगी। पीआईबी ने इस संबध में ट्वीट कर जानकारी दी।
30 अगस्त को की थी पीसी
इससे पहले 30 अगस्त को भी सीतारमण ने प्रेस कॉफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने देश के बैंकिंग सेक्टर में मेगा मर्जर की घोषणा की थी। इस घोषणा में उन्होंने कहा कि देश के 10 सरकारी बैंकों का मर्जर कर दिया जाएगा। इस मर्जर के बाद देश में 4 बड़े बैंकों की स्थापना होगी।
PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने इस संबध में ट्वीट करते हुए कहा कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉफ्रेंस करेंगी। यह प्रेस कॉफ्रेंस नेशनल मीडिया सेंटर, नई दिल्ली में होगी। इसके साथ ही इस पीसी में वित्त मंत्री सरकार के कई बड़े फैसलों के बारे में घोषणा करेंगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ऑटोमोबाइल, एनबीएफसी, बैंकिंग, रियल एस्टेट तथा अन्य सेक्टर्स के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं।
पटरी से उतरी इकोनॉमी
इस समय देश में बढ़ती आर्थिक मंदी के कारण मोदी सरकार की काफी आलोचना हो रही है। देश में पैदा हुई सुस्ती को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि केंद्र की नोटबंदी तथा जीएसटी जैसी नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। उन्होंने कहा कि सरकार यह स्वीकार तक करने के लिए तैयार नहीं है कि देश की अर्थव्यवस्था संकट में घिर गई है।
आगे और खराब होंगे हालात
इसके साथ ही मनमोहन सिंह ने कहा कि हम इस बार से इनकार नहीं कर सकते हैं कि देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अगर सरकार अभी कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो आने वाले समय में देश के हालात और भी खराब होते जाएंगे।
Updated on:
14 Sept 2019 10:41 am
Published on:
14 Sept 2019 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
