18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAN Card के खो जाने के बाद भी आपके नही रूकेंगे काम, इस स्टेप्स को फॉलो कर बनाए डुप्लीकेट कॉपी

डुप्‍लीकेट पैनकार्ड बनाने के लिए फॉलो करें 4 स्‍टेप्‍स 1 महीने से कम समय में बन जाएगा डुप्‍लीकेट पैन कार्ड

2 min read
Google source verification
create duplicate PAN card

create duplicate PAN card

नई दिल्‍ली। आज के समय में हर ऑफिसियल काम में पैन कार्ड (Pan Card) की जरूरत पड़ती है फिर चाहे बात बैकं से लेकर हर बड़े काम तक ही क्यो ना हो। इसकी जरूरत हमे पल-पल होती रहती है। और ऐसे में यदि आपका कार्ड खो जाए तो बहुत मुश्किल हो जाती है। ऐसे में परेशान होना भी लाजिमी है लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है। यदि आपका परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) कार्ड खो गया है तो कुछ आसान स्‍टेप्‍स फॉलो करके अपना डुप्‍लीकेट पैन कार्ड बना सकते। ताकि आपके फायनेंशियल ट्रांजेक्‍शन से जुड़े कोई भी जरूरी काम न रुके।

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड बनाना होतो फॉलो करें ये असान 4 स्टेप्स

Step 1 - सबसे पहले आप इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट की वेबसाइट पर जाएं। यहां पर आपको 'रीप्रिंट ऑफ पैन कॉर्ड' का ऑप्‍शन मिलेगा। उस पर क्लीक करें। यह ऑप्‍शन को क्आलीकर करने से आवेदक को पुराने पैन कार्ड नंबर को नया पैन कार्ड जारी करने के लिए एक फार्म मिलेगा।

Step 2 - इस ऑप्‍शन को चुनने के बाद सामने आए फॉर्म के सभी कॉलम के देखते हुए अच्छी तरह से भरें। और हा इस बात का ध्यान रखें कि बाएं मार्जिन के बॉक्स में कहीं भी सही का निशान न लगाएं। इसके बाद आपको 105 रुपए का पेमेंट करना होगा। आप चाहें तो क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिमांड ड्राफ्ट या चेक जैसे किसी भी तरीके से यह भुगतान कर सकते हैं।सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करेंगे, आपके सामने Acknowledgement Received आ जाएगी।

Step 3 - इस रिसीव्‍ड का प्रिंट निकाल लें। इस पर 2.5 सेमी X 3.5 सेमी आकार का रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं. अपना हस्ताक्षर करें। अगर आपने डिमांड ड्राफ्ट या चेक के जरिए भुगतान किया है, तो उसकी प्रति भी साथ में लगाएं। फिर इसे आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ के प्रूफ के साथ NSDL के पुणे स्थित कार्यालय में भेज दें।

Step 4 - आपके ये सभी दस्‍तावेज ऑनलाइन आवेदन करने के 15 दिन के अंदर NSDL के कार्यालय में पहुंच जाना चाहिए। बस, इसके 15 दिन के अंदर ही आपको अपना डुप्लीकेट पैन कार्ड मिल जाएगा। इस दौरान अपने डुप्‍लीकेट पैन कार्ड का स्‍टेटस जानना चाहें तो NSDLPAN टाइप करें, स्पेस छोड़ कर प्राप्ति सूचना का नंबर डालें और उसे 57575 पर भेज दें. आपको मैसेज के जरिए ही इसका स्‍टेटस पता चल जाएगा।