26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank से लेकर ATM Transactions तक, एक जुलाई से होंगे अहम बदलाव

PNB ने Saving Account के ब्याज में 0.50 फीसदी की करेगा कटौती Documnet जमा ना करने पर Bank of Baroda ऐसे अकाउंट करेग फ्रीज 1 जुलाई से Saving Accountमें Minimum Balance में छूट का नियम खत्म 1 जुलाई से देश भर में ATM Transaction में मिलने वाली छूट होगी खत्म

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 25, 2020

Banking Rules

From bank to ATM transactions, there will be changes from July 1

नई दिल्ली। जुलाई के महीने से बैंकिंग सिस्टम ( Banking System ) में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं। जिसमें बैंकिंग ट्रांजेक्शंस ( Banking Transactions ) से लेकर एटीएम कार्ड ( ATM Card ) के थ्रू ट्रांजेक्शंस तक शामिल हैं। यह तमाम बदलाव आम लोगों की जिंदगी मे काफी गहरा असर डाल सकते हैं। अगर इन नियमों की अनदेखी की गई तो आपकी जेब भी ढीली हो सकती है। आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बैंकिंग से जुड़े नियमों ( Banking Rules ) में क्या बदलाव होने जा रहा है।

Railway Ticket Refund Circular : 14 अप्रैल तक Advance Ticket Booking का होगा Refund

पीएनबी करेगा ब्याज दर मेंं कटौती
- पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट में मिलने वाले ब्याज में 0.50 फीसदी की कटौती करेगा।
- 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज ही दिया जाएगा।
- बैंक के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर सालाना 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक भी बचत खाते के ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।

Govt ने Taxpayers को दी बड़ी राहत, इस साल नहीं करना होगा यह काम

बीओबी करेगा यह कार्रवाई
- बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे अकाउंट्स को फ्रीज करने जा रहा है जिन्होंने अभी तक अपने डॉक्युमेंट्स अपडेट नहीं किए हैं।
-पिछले दिनों ग्राहकों को मैसेज भेजकरजल्द से जल्द अपना बैंक अकाउंट अपडेट कराने को कहा था।
- बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले दिनों विजया और देना बैंक का विलय हुआ है।
- बैंक अपडेशन के लिए आधार, पैन और राशनकार्ड जमा कराना है।

Diesel को लेकर आई यह बड़ी खबर, इतिहास में पहली बार हुआ यह काम

सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी
- 1 जुलाई से बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस में छूट का नियम खत्म हो जाएगा-
- सरकार ने 30 जून तक बचत खाते में मिनिमम मंथली बैलेंस मेंटेन रखने की जरूरत को लॉकडाउन के दौरान खत्म कर दिया था।
- ग्राहक के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस मौजूद नहीं हुआ तो बैंक उससे चार्ज नहीं वसूलेंगे।
- अभी मेट्रो सिटी, शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों के हिसाब से अलग-अलग बैंकों में बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट अलग-अलग है।
एटीएम ट्रांजेक्शंस में छूट होगी खत्म
- 1 जुलाई से देश भर में एटीएम निकासी में मिलने वाली छूट खत्म होगी।
- मौजूदा समय में एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपए निकालने की छूट है।
- लॉकडाउन के दौरान निकासी पर तीन महीने के लिए चार्ज में छूट मिली थी।
- इस दौरान एटीएम से रुपया निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगा है।