
From bank to ATM transactions, there will be changes from July 1
नई दिल्ली। जुलाई के महीने से बैंकिंग सिस्टम ( Banking System ) में कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं। जिसमें बैंकिंग ट्रांजेक्शंस ( Banking Transactions ) से लेकर एटीएम कार्ड ( ATM Card ) के थ्रू ट्रांजेक्शंस तक शामिल हैं। यह तमाम बदलाव आम लोगों की जिंदगी मे काफी गहरा असर डाल सकते हैं। अगर इन नियमों की अनदेखी की गई तो आपकी जेब भी ढीली हो सकती है। आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बैंकिंग से जुड़े नियमों ( Banking Rules ) में क्या बदलाव होने जा रहा है।
पीएनबी करेगा ब्याज दर मेंं कटौती
- पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट में मिलने वाले ब्याज में 0.50 फीसदी की कटौती करेगा।
- 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज ही दिया जाएगा।
- बैंक के बचत खाते में 50 लाख रुपए तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर सालाना 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक भी बचत खाते के ब्याज दर में कटौती कर चुके हैं।
बीओबी करेगा यह कार्रवाई
- बैंक ऑफ बड़ौदा ऐसे अकाउंट्स को फ्रीज करने जा रहा है जिन्होंने अभी तक अपने डॉक्युमेंट्स अपडेट नहीं किए हैं।
-पिछले दिनों ग्राहकों को मैसेज भेजकरजल्द से जल्द अपना बैंक अकाउंट अपडेट कराने को कहा था।
- बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले दिनों विजया और देना बैंक का विलय हुआ है।
- बैंक अपडेशन के लिए आधार, पैन और राशनकार्ड जमा कराना है।
सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस होना जरूरी
- 1 जुलाई से बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस में छूट का नियम खत्म हो जाएगा-
- सरकार ने 30 जून तक बचत खाते में मिनिमम मंथली बैलेंस मेंटेन रखने की जरूरत को लॉकडाउन के दौरान खत्म कर दिया था।
- ग्राहक के बचत खाते में मिनिमम बैलेंस मौजूद नहीं हुआ तो बैंक उससे चार्ज नहीं वसूलेंगे।
- अभी मेट्रो सिटी, शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों के हिसाब से अलग-अलग बैंकों में बचत खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट अलग-अलग है।
एटीएम ट्रांजेक्शंस में छूट होगी खत्म
- 1 जुलाई से देश भर में एटीएम निकासी में मिलने वाली छूट खत्म होगी।
- मौजूदा समय में एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपए निकालने की छूट है।
- लॉकडाउन के दौरान निकासी पर तीन महीने के लिए चार्ज में छूट मिली थी।
- इस दौरान एटीएम से रुपया निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगा है।
Updated on:
25 Jun 2020 12:33 pm
Published on:
25 Jun 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
