20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय कर्मचारियों की हो सकती है बल्ले-बल्ले, सरकार DA में कर सकती है बढ़ोत्तरी

Increase DA: कोरोना काल में सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी पर लगाई थी रोक 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को मिल सकता है फायदा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Nov 16, 2020

da1.jpg

नई दिल्ली। कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) में सरकार ने भले ही महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA) में बढ़ोतरी नहीं की, लेकिन स्थिति के दोबारा सामान्य होते ही एक बार फिर इसे बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार जुलाई तक सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) और पेंशनर्स (Pensioners) को खुशखबरी दे सकती है। इसके तहत डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किए जाने की उम्मीद है। इससे करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

एक बिजनेस वेबसाइट के मुताबिक सरकार अगले साल जुलाई में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance-DA) में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में बढ़ोतरी को रोक दिया था। कहा गया था कि इस रोक के तहत कर्मचारियों को एक्सट्रा दी जाने वाली पेमेंट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा वित्त विभाग ने 1 जुलाई, 2020 से 1 जनवरी, 2021 तक अतिरिक्त किस्त के भुगतान से मना कर दिया था। मगर अब देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लौटता देख इसे अगले वित्त वर्ष बढ़ाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

कर्मचारियों को इससे पहले हुए ये फायदे
कोरोना काल के बाद दोबारा देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए। इनमें सरकारी कर्मचारियों को लीव ट्रैवल अलाउंस, लीव ट्रैवल कन्सेशन (एलटीसी) और बोनस पर अहम फैसले लिए गए थे। इसके अलावा दिवाली पर कर्मचारियों को बोनस की सौगात दी गई और पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए भी समय नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कइ गई है।