
देश की सबसे अमीर सांसद हैं जया बच्चन, जानिए कितनी है उनके पास दौलत
नई दिल्ली। देश की जानी मानी अदाकारा, कामयाब सांसद, सदी के सबसे बड़े नायक की पत्नी, विश्व सुंदरी की सास। जी हां, हम यहां बात जया बच्चन की कर रहे हैं। जिन्होंने आज अपने 71 बसंत पूरे कर लिए हैं। वैसे तो उनकी जिंदगी के बारे में कुछ भी छिपा नहीं है। फिर भी एक जो चौंकाने वाली बात सामने आई है वो मौजूदा समय में देश की सबसे अमीर सांसद हैं। राज्यसभा और लोकसभा के सभी सांसदों में जितनी दौलत उनके पास है उतनी किसी और के पास नहीं है। जया बच्चन के बारे में इस टॉपिक छेडऩा आज इसलिए जरूरी समझा क्योंकि मौजूदा समय में चुनावों का माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनावों के कैंडीडेट इलेक्शन कमीशन में अपना शपथ पत्र दे रहे हैं। पहले चरण के शपथ पत्रों के गौर से देखा गया तो अभी तक किसी ने जया बच्चन जितनी दौलत नहीं दिखाई है। आइए आपको भी बताते हैं कि उनके पास किनती दौलत है।
देश की सबसे अमीर सांसद हैं जया बच्चन
बॉलीवुड की सबसे टैलेंटिड एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद देश की सबसे अमीर सांसद हैं। उन्होंने पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन में उन्होंने अपनी संपत्ति एक हजार करोड़ रुपए दिखाई थी। मौजूदा समय में अभी तक किसी भी नेता की ओर से इतनी संपत्ति का खुलासा नहीं किया है। वहीं जया बच्चन ने 2012 के राज्यसभा चुनावों में 493 करोड़ रुपए दर्शाई थी। इससे पहले 2014 में राज्यसभा चुनावों के दौरान रविंद्र किशोर सिन्हा की ओर से 800 करोड़ रुपए की संपत्ति दिखाई थी।
2012 के मुकाबले दोगुना हो गई जया की संपत्ति
जया बच्चन की संपत्ति पिछले 6 सालों में दोगुनी हो चुकी है। अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास 460 करोड़ रुपए है। जबकि चल संपत्ति 343 करोड़ रुपए से 540 करोड़ रुपए हो चुकी है। अमिताभ बच्चन के पास गोल्ड ज्वेलरी 36 करोड़ रुपए की है। जबकि जया बच्चन के पास सोने की ज्वेलरी 26 करोड़ रुपए की है। अगर दोनों की ज्वेलरी को मिला दिया जाए तो 62 करोड़ रुपए की बन रही है। बच्चन परिवार के पास कुल 12 गाडिय़ां हैं। जिनकी कीमत करीब 13 कोड़ रुपए है।
करोड़ों की घडिय़ों का शौक है बच्चन को
अगर बात दूसरे असेट्स की करें तो बच्चन परिवार को महंगी घडिय़ों का शौक भी है। जया और अमिताभ के पास करीब 4 करोड़ रुपए की घडिय़ां हैं। एक ऐसा पेन भी है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है। जया और अमिताभ के पास मुंबई के अलावा नोएडा, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर जैसे शहरों में भी प्रॉपर्टी है। उनके पास फ्रांस में भी घर है जिसका एरियाय 3,175 स्क्वायर मीटर है। जया के पास एक एग्रीकल्चर प्लॉट भी है जिसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपए है। वहीं अमिताभ के बाराबंकी में 3 एकड़ का प्लॉट है जिसकी करमत 5.7 करोड़ रुपए है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
09 Apr 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
