26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब मोबाइल से भेजें पैसे, HDFC ने लॉन्च किया एप

इस एप से फंड ट्रांसफर करने पर हर ट्रांजेक्शन पर कुछ सर्विस टैक्स भी चुकाना होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Mar 18, 2015

hdfc bank

hdfc bank

बेंगलूरू। कई बार ऎसी स्थिति आती है, जब आपको किसी को अर्जेंटली पैसे ट्रांसफर करने होते हैं। ऎसे में या तो आपको बैंक की तरफ भागना पड़ता है या नेट बैंकिंग का सहारा लेना पड़ता है। इस स्थिति से निपटने के लिए HDFC बैंक ने एक नया मोबाइल एप लॉन्च किया है। जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल कॉन्टेक्ट्स में से किसी को भी चुटकियों में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

एप में क्या है खास
दरअसल हाल ही में एचडीएफसी बैंक ने "Chillr app" (चिल्लर) एप लॉन्च किया है। ये अपनी तरह की पहली एप है, जो क स्टमर्स के बैंक अकाउंट से सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। जिसके चलते आपको कुछ प्रीपेड राशि भरने की जरूरत नहीं है। इस एप में मोबाइल में कोई पासवर्ड सेव नहीं होता है। इसे M-PIN द्वारा एक्सेस किया जा सकता है, जो केवल कस्टमर को पता होता है।
















पैसा ट्रांसफर करने पर कितना लगेगा टैक्स

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि इस एप को बैंक ने कोच्चि की टेक्नोलॉजी फर्म "MobME" के साथ मिलकर बनाया है। इस एप से आप देश में किसी को भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इस एप से फंड ट्रांसफर करने पर हर ट्रांजेक्शन पर 3.50 रूपए सर्विस टैक्स देना होगा।

अधिकतम कितना और कैसे कर सकते ट्रांजेक्शन

Chillr app से आप अधिकतम 5,000 रूपए ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे आप एक दिन में 10 ट्रांजेक्शंस कर सकते हैं। Chillr app से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको अपना नाम, नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी। वहीं अन्य बैंक यूजर्स को इन डिटेल्स के अलावा अपनी MMID, बैंक अकाउंट या ISFC कोड बताना होगा। एचडीएफसी के कस्टमर इस एप के सभी फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अन्य बैंक के यूजर्स फिलहाल इस एप से केवल पैसे रिसीव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image