24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एचडीएफसी से करा पाएंगे अपने वाहन के इंश्योरेंस को तुरंत रिनुअल, इस तरह मिलेगी सुविधा

एचडीएफसी बैंक गाड़ियों की रिनुअल की एेसी सुविधा शुरू की है कि आप दुनिया के किसी भी हिस्से में होंगे, तुरंत अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस को रिनुअल करा पाएंगे।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 05, 2018

HDFC

दुनिया के टाॅप 100 ब्रांड की सूची में इकलौती भारतीय कंपनी HDFC को मिली जगह

नर्इ दिल्ली। जिस तरह से हम अपने आप के इंश्योरेंस के प्रीमियम आैर उसे रिनुअल की डेट याद रखते हैं। उतना हम अपनी गाड़ियों (टू आैर फोर व्हीलर) के इंश्योरेंस के रिनुअल की डेट को याद नहीं रख पाते हैं। अगर याद भी होती है उसे एेन मौके पर रिनुअल कराने की सुविधा नहीं होती है। लेकिन अब आपको या यूं कहें कि हम सबको इस असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। एचडीएफसी बैंक गाड़ियों की रिनुअल की एेसी सुविधा शुरू की है कि आप दुनिया के किसी भी हिस्से में होंगे, तुरंत अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस को रिनुअल करा पाएंगे। आपको बता दें कि एचडीएफसी देश का ऐसा पहला बैंक बन गया है जो अपने ग्राहकों को वाहनों के इंश्योरेंस रीन्यू करवाने के लिए डिजिटल पेमेंट के इतने विकल्प मुहैया करवा रहा है। मौजूदा कानूनों के मुताबिक, लोन पर वाहन खरीदने पर इंश्योरेंस करवाना जरूरी होता है। आइए आपको भी बताते हैं कैसे?

र्इएमआर्इ की भी सुविधा
एचडीएफसी बैंक ने कारों और दुपहिया वाहनों के इंश्योरेंस के तुरंत रिनुअल की सुविधा शुरू की है। अब कार या टू व्हीलर मालिक मोबाइल बैंकिंग एप, नेट बैंकिंग , एटीएम, एसएमएस और पेजैप के माध्यम से अपने व्हीकल के इंश्योरेंस बढ़ाने का प्रोसेस कर सकते हैं। यानि अपने व्हीकल का इंश्योरेंस रिनुअल करा सकते हैं। खास बात तो ये है कि अब कस्टमर रिनुअल का प्रीमियम देने के लिए र्इएमआर्इ आॅप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए भी मोबाइल बैंकिंग एप, नेट बैंकिंग, एटीएम, एसएमएस और पेजैप आदि की मदद ली जा सकती है।

10 मिनट में हो जाएगा इंश्योरेंस
जिस डेट को आपके व्हीकल का इंश्योरेंस खत्म होगा, उससे पहले एचडीएफसी बैंक अापके व्हीकल की इंश्योरेंस रिनुअल की लास्ट बताने के लिए एसएमएस भेजेगा। जिन ग्राहकों को इंश्योरेंस रिनुअल कराना होगा वह एसएमएस में भेजे लिंक को क्लिक कर पेमेंट कर सकते हैं। जिसके मात्र 10 मिनट के भीतर इंश्योरेंस रिन्यू हो जाएगा। खास बात ये है कि एसएमएस के माध्यम से आपको र्इएमआर्इ की भी पूरी जानकारी दी जाएगी।