हाउसवाइफ को अक्सर शिकायत रहती है कि उनकी कोई तय इनकम नहीं होती। कभी-कभी यह उनके लिए एक हीनताजन्य ग्रंथि भी बन जाती है। अलबत्ता, पति भी ताने मारने का कोई मौका शायद ही गंवाते हैं। ऐसे में हाउसवाइफ के बैंक अकाउंट में महीने की एक तय तारीख को अगर एक तय रकम आ जाए, तो इससे न सिर्फ उनके व्यक्तित्व में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे, बल्कि पतियों के लिए भी यह किसी सपने के सच होने जैसा ही होगा। इससे हर माह घर का बजट बनाते वक्त पत्नी का सामना करने में परेशानी महसूस करने वाले पतियों को खासा राहत मिलेगी। इस सपने को धरती पर उतारने के लिए आज हम एक निवेश रणनीति बताने जा रहे हैं। यह फाइनेंशियल प्रोडक्ट उन हजारों परिवारों के लिए उम्दा सॉल्यूशन का काम करेगा, जिनके लिए बढ़ते खर्च और महंगाई के बीच मासिक घरेलू बजट पर कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है।