
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : जानिए, कैसे केवल ₹12 में मिलेगा 2 लाख का बीमा, आप भी उठाएं लाभ
नई दिल्ली. खुद की सुरक्षा के लिए आज बीमा (Bima) बहुत जरूरी हो गया है। बीमा (Government Bina Yojana) हर किसी के लिए सुरक्षित साधन है। ज्यादा प्रीमियम के चलते गरीब नहीं कर पाते और ना ही इसका लाभ उठा पाते हैं। इसके चलते सरकार (Government Bima Yojana) ने स्कीम चलाई है। यह स्कीम है प्रधानमंत्री (PMSBY Policy) सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)। इस योजना (PMSBY Policy) की शुरुआत सरकार ने कुछ साल पहले की थी। इस योजना के अंतर्गत सालाना प्रीमियम मात्र ₹12 हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं,जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं। प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Suraksha scheme) 1 साल तक वेलिड रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY Scheme benefits) के तहत म्रत्यु एवम पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रुपये व आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा (PM Suraksha scheme) राशि दी जायेगी ।
योजना का लाभ उठाने के लिए ये है शर्तें
- अकाउंट में बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी।
- बैंक अकाउंट बंद होने की स्थिति में पॉलिसी खत्म हो जाएगी।
- इस योजना से किसी एक ही बैंक अकाउंट को जोड़ा जा सकता है।
- प्रीमियम जमा नहीं करने पर पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया जा सकता।
जानिए क्या होनी चाहिए योग्यता
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं ।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना जरुरी हैं ।
- अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं ।
योजना का लाभ (PMSBY Scheme benefits)
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जायेगा। साथ ही आंशिक नुकसान पर एक लाख का बीमा दिया जायेगा।
- इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष अर्थात 1 रुपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी ।
- भविष्य मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दी जाएगी।
- यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बैंक से जुड़ी होने के कारण धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी ।
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना मानी जा रही हैं।
जानिए, कैसे करें आवेदन
इस योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के लिए आवेदन करने के लिए जिस बैंक में आपका खाता है, उस बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आप पीएमएसबीवाई पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ा फॉर्म https://www.dif.mp.gov.in/pmjsby.htm से डाउनलोड कर बैंक में जमा कर सकते हैं।
प्रीमियम के लिए आपको बैंक फार्म में यह स्वीकृति देनी होगी कि आपके खाते से प्रीमियम की राशि खुद ही काट ली जाए। बैंक मित्र भी पीएमएसबीवाई (PMSBY Policy) को घर-घर पहुंचा रहे हैं। बीमा एजेंट से भी इसके लिए संपर्क किया जा सकता है। सरकारी बीमा ( PM Suraksha scheme) कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं।
Published on:
20 Jul 2020 02:05 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
