8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fixed Deposit नहीं रहा फायदे का सौदा, ज्यादा कमाई के लिए इन जगहों में करें निवेश

Fixed Deposit के अलावा भी है निवेश के कई तरीके FD से ज्यादा मिलेगा ब्याज पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं निवेश

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jun 10, 2020

INVESTMENT OPTIONS

INVESTMENT OPTIONS

नई दिल्ली: पैसा इनवेस्ट करने की बात आती है तो हमारे यहां लोग सबसे ज्यादा भरोसा Fixed Deposit पर करते हैं। हर घर में लोग Fixed Deposit में निवेश करते मिल जाते हैं लेकिन फिलहाल Fixed Deposit में निवेश करना कोई फायदे का सौदा नहीं रहा कारण है कम ब्याज दरें। दरअसल कोरोना की वजह से rbi द्वारा repo rate में दो बार कटौती की जा चुकी है जिसकी वजह से बैंको में सेविंग्स और fd पर मिलने वाले ब्याद दर ( interest rates ) में भी कमी आ चुकी है।

आज की तारीख में fd पर इंटरेस्ट नाम मात्र का रह गया है। तो ऐसे में लोग ज्यादा कमाई के लिए निवेश के दूसरे साधन ढूंढने लगे है लेकिन शेयर मार्केट में पैसा लगाना हर एक के बस की बात नहीं है तो आखिर पैसा लगाया कहा जाए। अगर आप भी इसी कशमकश में हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे निवेश के उपाय बताएंगे जहां पैसा लगाकर आप अच्छी खासी कमी कर सकते हैं वो भी जोखिम के बिना-

बुरे दौर से गुजर रहा है भारतीय रियल एस्टेट, 93 फीसदी तक घटा निवेश

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स- पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) यानी डाक घर की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक ऐसा निवेश ऑप्शन है जहां आपके पैसे की सुरक्षा की पूरी गारंटी रहती है। डाक घर की आरडी पर मौजूदा समय में 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। RD ( Regular deposits account ) के तहत लोग हर महीने एक निश्चित रकम अपने अकाउंट में जमा करते हैं। इस अमाउंट पर 5 साल के लिए इंटरेस्ट रेट एक समान रहता है।

Recurring Deposit के बारे में कुछ खास बातें-

वित्त मंत्री का आदेश, छोटे और मझोले उद्मियों को लोन देन में तेजी लाएं बैंक

Sovereign Gold Bond-

सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2021 में सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond) की तीसरी सीरीज 8 जून से शुरू हो चुकी है। जो 12 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी। सरकारी गोल्ड बांड आपको बेहद सस्ती कीमत में मिल सकते हैं। आरबीआई ने गोल्ड बॉन्ड ( govt gold bond ) की इश्यू प्राइस ₹4,670 प्रति ग्राम तय की है और ऑनलाइन अप्लाई करने वालों को पेमेंट करने पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। छूट के साथ बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,620 रुपये प्रति ग्राम होगा।

गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाला व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं इस स्कीम के तहत आप कम से कम एक ग्राम तक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 % सालाना ब्याज मिलेगा।