नई दिल्ली. आईसीआईसीआई बैंक समेत दो निजी तथा तीन सरकारी बैंकों ने सोमवार को ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.80 प्रतिशत तक कटौती की घोषणा की है। नोटबंदी के बाद बैंकों के जमा में हुई ऐतिहासिक बढ़ोतरी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर को उनसे ऋण सस्ता करने की अपील की थी। इसके बाद रविवार को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा यूनियन बैंक ने ऋण पर अपनी ब्याज दरों में 0.90 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की थी। सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्र बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक तथा देना बैंक ने ब्याज दर घटाने की घोषणा की है। कोटक महिंद्रा बैंक तथा देना बैंक की नई ब्याज दरें 01 जनवरी से प्रभावी हो गई हैं, जबकि अन्य तीन बैंकों की नई दरें 03 जनवरी से प्रभावी होंगी।