1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बार पैसा लगाने पर हर महीने होगी शानदार कमाई, बस यहां करना होगा निवेश

-Best Investment Plan: बचत कितनी जरूरी है, कोरोना काल ( Coronavirus ) में लोगों को इस बात का पता चला है। -यही वजह है कि अब लोग निवेश ( Investment Interest Rates ) की योजना बना रहे हैं।-बैंक डिपॉजिट ( Bank Deposit ) से अच्छा रिटर्न पाना मुश्किल है। -आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) में 5.5 फीसदी, PNB में 5.3 फीसदी, एसबीआई में 5.5 फीसदी और HDFC बैंक में भी 5.5 फीसदी अधिकतम ब्याज मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
income opportunity from one time investment get higher interest

एक बार पैसा लगाने पर हर महीने होगी शानदार कमाई, बस इस तरह करना होगा निवेश

नई दिल्ली।
Best Investment Plan: बचत कितनी जरूरी है, कोरोना काल ( coronavirus ) में लोगों को इस बात का पता चला है। यही वजह है कि अब लोग निवेश ( Investment Interest Rates ) की योजना बना रहे हैं। लेकिन, बैंक डिपॉजिट ( Bank Deposit ) से अच्छा रिटर्न पाना मुश्किल है। क्योंकि, भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) समेत बड़े बैंकों में नियमित जमा राशि पर 5.5 फीसदी दर से अधिकतम ब्याज मिल रहा है। ऐसे में निवेशकों को अच्छा रिटर्न नहीं मिलता। बैकों की ब्याज दर पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank ) में 5.5 फीसदी, PNB में 5.3 फीसदी, एसबीआई में 5.5 फीसदी और HDFC बैंक में भी 5.5 फीसदी अधिकतम ब्याज मिल रहा है। लेकिन, आपके पास ऐसे 4 ऑप्शन हैं जो आपको बड़े बैंकों की तुलना में बहुत अच्छे रिटर्न दे सकते हैं।

RBI की इस स्कीम से Personal Loan से लेकर Home Loan तक की EMI कम कराने का मौका, जानिए कैसे

यस बैंक ( Yes Bank ) एफडी पर अच्छा ब्याज
एसबीआई के स्वामित्व में यस बैंक ग्राहकों को 2-3 साल की जमा राशि 7 फीसदी ब्याज मिल रहा है। हालांकि, अगर ब्याज 10 हजार से अधिक हुआ तो एक टीडीएस लागू होता है।

महिंद्रा फाइनेंस एफडी
महिंद्रा फाइनेंस में ऑनलाइन निवेश करने पर निवेशकों को 40 महीने की जमा पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर मिल सकता है। महिंद्रा फाइनेंस की Cumulative scheme में 27 महीनों की जमा पर 7.05 प्रतिशत, 33 महीनों के लिए 7.20 और 40 महीनों के कार्यकाल के लिए 7.30 फीसदी ब्याज दर मिलेगी।

बजाज फाइनेंस एफडी
बजाज फाइनेंस भी 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ऐसे में अगर आप 36 से 60 महीने के लिए पैसा जमा करते हैं तो 7.10 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। यह एएए रेटेड फिक्स्ड डिपॉजिट है। सुरक्षा से लिहाज से भी अच्छा विकल्प है। लेकिन, इसके लिए न्यूनतम जमा राशि 25,000 रुपये होनी चाहिए। सबसे अच्छी बात है कि यहा आप ब्याज दर के मासिक भुगतान का विकल्प भी चुन सकते हैं। यानी आपको हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाएगा।

मुनाफाखोरी के दल-दल में ना फंस जाए RBI की Gold Loan पर राहत

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अकाउंट
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में निवेश करना भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके बचत खाते में 1 लाख रुपये से अधिक रखें तो आपको 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी।