scriptATM ट्रांजैक्शन फ्राॅड होने पर उठाये ये कदम नहीं होगा नुकसान | In case of fraudulent ATM transaction follow these steps | Patrika News

ATM ट्रांजैक्शन फ्राॅड होने पर उठाये ये कदम नहीं होगा नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Jul 12, 2018 09:35:18 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

आरबीआर्इ ने एक खास सर्कुलर जारी किया था। केन्द्रीय बैंक ने अपने सर्कुलर में कहा है कि यदि आपको खाते से किसी भी प्रकार का अनाधीकृत ट्रांजैक्शन या फ्राॅड होता है तो इससे बचने के लिए अापको क्या करना चाहिए।

ATM Fraud

जानिए फ्राॅड ATM ट्रांजैक्शन होने पर आपको क्या करना चाहिए

नर्इ दिल्ली। अगर अापके साथ आॅनलाइन बैंकिंग या एटीएम ट्रांजैक्शन को लेकर कोर्इ फ्राॅड होता है तो चिंता न करें। क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ) का 3 से 7 दिनों का नियम आपके मुश्किलों का समाधान कर सकता है। दरअसल आरबीआर्इ ने पिछले साल जुलार्इ में एक खास सर्कुलर जारी किया था। केन्द्रीय बैंक ने अपने सर्कुलर में कहा है कि यदि आपको खाते से किसी भी प्रकार का अनाधीकृत ट्रांजैक्शन या फ्राॅड होता है तो इससे बचने के लिए अापको क्या करना चाहिए। इस सर्कुलर की खास बात ये है कि यदि आप नियमों का पालन करते हैं तो इससे आपको नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा आैर साथ ही बैंक भी आपके पैसे की भरपार्इ करेगा।


क्या है नियम
केन्द्रीय बैंक के इस सर्कुलर के मुताबिक यदि अापके साथ कोर्इ बैंकिंग फ्राॅड होता है आैर आपको इसके बारे में पता चलता है तो इसकी सूचना तीन दिनों की अंदर देनी होगी। एेसा करने के बाद इस मामले में आपकी जीरो लायबिलिटी होगी। सबसे खास बात ये है कि यदि इस तरह के फ्राॅड में आपकी कोर्इ गलती या लापरवाही नहीं है तो आपके रकम का हर्जाना बैंक को भरना हाेगा। यदि अाप बैंक को इसकी जानकारी 4 से 7 दिन के अंदर देते हैं तो इस मामले में आपकी कुछ लिमिटेड लायबिलिटी होगी। इसका मतलब है कि आपके साथ हुए फ्राॅड की रकम का कुछ हिस्सा आपको भी वहन करना होगा। अब सबसे बड़ा सवाल ये की आखिर किस हिसाब से आपकी या बैंक की लायबिलिटी की रकम तय होगी। लेकिन आपको इस बात की भी चिंता नहीं करनी है।


इस अकाउंट में फ्राॅड होने पर उठाना होगा 5,000 का नुकसान
आरबीआर्इ ने अपने सर्कुलर में इसका भी समाधान कर दिया है। यदि फ्राॅड आपके बेसिक सेविंग बैंकिंग अकाउंट यानी जीरो बैलेंस अकाउंट में हुआ है तो इसमें आपकी कुल लायबिलिटी 5,000 रुपये की होगी। एेसे में यदि आपको अकाउंट में 10,000 रुपये का कोर्इ फ्राॅड होता है तो इसमें अापको 5,000 रुपये ही मिलेंगे। बाकी का 5,000 रुपये का वहन अापको खुद करना होगा।


इस अकाउंट में फ्राॅड होने पर उठाना होगा 10,000 का नुकसान
अगर आपके पास सेविंग अकाउंट है आैर इसमें आपकी अनुमति के बिना अनआॅथराइज्ड ट्रांजैक्शन होता है तो आैर बैंक को देर से इसकी जानकारी देते हैं तो आपकी लायबिलिटी 10,000 रुपये की होगी। मान लीजिए की आपके साथ इस अकाउंट में कुल 15,000 रुपये का फ्राॅड होता है आैर आप इसकी जानकारी बैंक को 4 से 7 दिनों की अंदर देते हैं तो इस मामले आपको 10,000 रुपये की लायबिलिटी होगी। आपको केवल 5,000 रुपये ही बैंक से वापस मिलेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो