script

UPI PIN नहीं है सिक्योरिटी की गारंटी, इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Published: Jun 29, 2020 04:56:34 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

2021 तक 4 गुना हो जाएगा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ( ONLINE TRANSACTION )
यूपीआई पिन ( UPI PIN ) का इस्तेमाल करते वक्त बरतें सावधानी
बैंक की चेतावनी को न करें नजरंदाज

UPI PIN

UPI PIN

नई दिल्ली: आजकल हर कोई छोटे बड़े कामों के लिए डिजीटल पेमेंट का सहारा लेता नजर आता है। कोरोना की वजह से इसके पहले से 4 गुना बढ़ने की उम्मीद है । लोग अलग-अलग ऐप्स ( Payments App ) , नेटबैंकिंग ( Net Banking ) और सिक्योरिटी के लिए अब UPI PIN सपोर्टेड पेमेंट करने में यकीन रखते हैं । लेकिन इस तरह से डिजिटल पेमेंट्स ( Digital Payments ) बढ़ने के साथ ही साइबर हैकिंग ( Cyber Hacking ) का खतरा भी बढ़ जाता है । आए दिन खबरें आती है कि कैसे हैकर्स लोगों का अकाउंट घर बैठे-बैठे खाली कर देते हैं । अब सवाल उठता है कि आखिर ये सेफ कितना है। अगर UPI PIN की बात करें तो लोगों को इस पर भरोसा है लेकिन क्या आंख बंद कर ये भरोसा किया जा सकता है। हमारा जावाब है नहीं लेकिन हां सावधानी के साथ इसका इस्तेमाल आपको सहूलियत देगा और सुरक्षित भी रखेगा।

बेहद कम पूंजी में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, सरकार भी करेगी आपकी मदद

इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि UPI PIN का इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका पैसा सुरक्षित रह सके-

ट्रेंडिंग वीडियो