
Keep these things in mind while withdrawing cash from ATM
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( reserve bank of india ) की ओर से बार बार इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि घर पर ही रहें बैंक में बेहद जरूरी काम ना हो तो ना आए। एटीएम ( ATM Transaction ) या फिर डिजिटल ट्रांजेक्शन ( Digital Transaction ) का इस्तेमाल करें। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एटीएम मशीन ( ATM Machine ) से रुपया निकालते समय किन बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी है। ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी ना हो। आइए आपको भी बताते हैं...
छिपाकर एटीएम पिन का इस्तेमाल करें
- जब आप ट्रांजेक्शन करने के लिए एटीएम रूम हो तो कोई दूसरा अंदर ना हो।
- अगर आपके पीछे दूसरा कोई अपनी बारी का इंतजार कर रहा तो उससे छिपाकर एटीएम पिन का इस्तेमाल करें।
- एटीएम से ट्रांजेक्शन करते समय अपने बाद वाले व्यक्ति को रूम के बार वेट करने को बोलें।
ट्रांजेक्शन के समय किसी अनजान से ना लें हेल्प
- एटीएम ट्रांजेक्शन के समय किसी अनजान व्यक्ति से मदद ना मांगे।
- एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत हो रही है तो एटीएम गार्ड से मदद मांगे।
- एटीएम मशीन रूम में ट्रसंजेक्शन के समय किसी पर भरोसा ना करें।
एटीएम पिन को याद रखें लिखे नहीं
- एटीएम पिन को याद करें, भूलकर भी उसे कहीं लिखने की जरुरत नहीं है।
- अगर ऐसा करते हैं तो वो पिन किसी के हाथ में जा सकता है और फ्रॉड हो सकता है।
- एटीएम पिन को ऐसा क्रिएट करें कि आपको हमेशा से याद रह सके।
- समय-समय पर एटीम को पिन को बदलना काफी जरूरी है।
एमएसएस अलर्ट काफी जरूरी है
- अगर आपने अपने अकाउंट से जुडी हुई एसएमएस अलर्ट सर्विस नहीं है तो जरूर लें।
- यह सर्विस काफी सस्ती होने के साथ काफी कारगर भी है।
- अगर कोई फ्रॉड होताा भी है तो तुरंत ट्रांजेक्शन का एसएमएस आएगा। जिसे समय पर रोका जा सकेगा।
एटीम रूम से बाहर निकलने से पहले करें चेक
- वहीं एटीएम ट्रांजेक्शन पूरी होने के बाद जरूर चेक करें कि मशीन पर होम स्क्रीन आई या नहीं।
- होम स्क्रीन दिखाई देने पर ही अपनी ट्रांजेक्शन प्रोसेस को स्टार्ट करें और खत्म होने के बाद होम स्क्रीन ना आ जाए तब तक बाहर ना निकलें।
- एक छोटी सी गलती से आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Published on:
29 Jun 2020 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
