8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा चुनाव में किंगमेकर बने दुष्यंत चौटाला के पास है 74 करोड़ रुपए की संपत्ति

ओमप्रकाश चौटाला के पौते हैं दुष्यंत चौटाला, नई पार्टी जेजेपी बनाकर लड़ा चुनाव नॉन लिस्टेड कंपनियों में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का किया हुआ है दुष्यंत ने निवेश 51.30 करोड़ रुपए की हैं दिल्ली और हरियाणा में जमीनें और मकान

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 24, 2019

omprakash and dushyant Chautala

नई दिल्ली। हरियाणा चुनाव के मतदान के बाद चुनाव पूरी तरह से फंस चुका है। कांग्रेस और बीजेपी के कांटे की टक्कर में आ गई हैं। वहीं इसी बीच पहली बार जननायक जनता पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ इतनी सीटों पर बढ़त बना ली है कि वो किंगमेकर या खुद किंग बनने की स्थिति में पहुंच गई है। ओमप्रकाश चौटाला और उनके पौते दुष्यंत चौटाला की इस पार्टी ने 12 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। इस बढ़त के नायक और कोई नहीं बल्कि खुद दुष्यंत चौटाला है। जिनके बारे में सिर्फ लोग इतना ही जानते हैं कि वो देश के सबसे युवा सांसद बने थे। लेकिन हरियाणा की राजनीति में इतना फेरबदल करने वाले इस नेता के बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-एनसीएलएटी का आदेश: विदेश जाने के लिए विक्रम बख्शी और उनकी पत्नी को जमा कराने होंगे 5-5 करोड़ रुपए

74 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं दुष्यंत
पहले बात उनकी संपत्ति करें तो दुष्यंत चौटाला मात्र 31 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है। अगर उनकी संपत्ति की बात करें तो उन्होंने चुनाव आयोग को दिए अपने एफिडेविट में 74,77,01,912 रुपए बताई है। खास बात तो ये है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में जब उन्होंने चुनाव आयोग को एफिडेविट दिया था तब उनकी संपत्ति 76,94,52,859 रुपए थी। करीब चार से पांच महीनों के अंतराल में दुष्यंत की संपत्ति में करीब 2 करोड़ रुपए की कमी आई है।

यह भी पढ़ेंः-केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब कोई भी कंपनी बेच सकेगी पेट्रोल और डीजल

5.39 करोड़ रुपए के खरीदें हुए हैं बांड और शेयर्स
दुष्यंत चौटाला और उनकी पत्नी ने नॉन लिस्टेड शेयरों में भी निवेश किया हुआ है। जिनकी कीमत 5,39,45,910 रुपए है। जबकि एफडी के रूप में बैंक अकाउंट में 3,92,69,101.21 रुपए जमा है। 36 लाख रुपए की अलग अलग कंपनियों के माध्यम से पॉलिसी भी ली हुई हैं। वहीं 3,39,83,820 रुपए डायमंड, सोने और चांदी के जेवर भी मौजूद हैं। वहीं उन्होंने दूसरी जगहों पर भी निवेश किया हुआ है जिनकी रकम 80,68,506.96 रुपए है।

यह भी पढ़ेंः-'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में 14 स्थान उछला भारत, 63वें स्थान पर पहुंचा

53 करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीनें और घर
अगर बात घर और जमीनों की बात करें तो उनकी कॉस्ट 53 करोड़ रुपए बैठ रही है। शुरुआत एग्रीकल्चर लैंड की बात करें तो 13,05,52,250 रुपए है। वहीं नॉन एग्रीकल्चर लैंड एक ही है, जिसकी कीमत 5,10,00,000 रुपए है। कर्शियल बिल्डिंग्स की बात करें तो उनके पास कई ऐसी इमारत हैं, जिनकी कीमत 33,63,00,000 रुपए है। वहीं दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में उनके पास एक फ्लैट भी है जिसकी कीमत 1,50,00,000 रुपए है।