15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 साल का हुआ बॉलीवुड का ‘मुन्नाभाई’, इतने करोड़ रुपए की है दौलत

पौने 400 करोड़ की दौलत के मालिक हैं संजय दत्त एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं 6-8 करोड़ रुपए

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 29, 2019

Sanjay Dutt

नई दिल्ली। इस शख्स को खलनायक कहें या फिर गांधीगिरी करने वाला मुन्नाभाई। संजू बाबा कहें या फिर संजय दत्त। भले ही संजय दत्त ( Sanjay Dutt ) की पहचान बॉलीवुड ( Bollywood ) में कई नामों से हो, लेकिन इनसान एक ही है। संजय दत्त आज यानी 29 जुलाई 2019 को 60 वर्ष के हो गए हैं ( Sanjay Dutt 60th Birthday )। इन 60 बसंतों में अपनी जिंदगी में कई रंग देखे। जिस ड्रग्स की दुनिया को अपनी जवानी में नहीं छोड़ पा रहे थे वो ही नौजवानों को ड्रग्स के लिए 'ना' कह रहे हैं। खैर संजय दत्त के बारे में जितनी बात, फिल्में बन जाएं उतनी ही कम हैं। आज हम उनके एक दूसरे रूप बारे में बात करेंगे। क्या आप जानते हैं कि वो बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी दौलत है।

यह भी पढ़ेंः-पेप्सीको उत्तर प्रदेश स्नैक्स प्लांट पर 514 करोड़ रुपए करेगी निवेश

संजय दत्त के पास है इतनी दौलत
बॉलीवुड का खलनायक कहें या फिर मुन्नाभाई या फिर संजू बाबा। संजय दत्त को प्यार से पूरा देश इन्हीं नामों से जानता है। बॉलीवुड इतने सालों से कम करने के बाद उनके नाम और उनके काम में कोई कमी नहीं आई है। आज जो उनके पास दौलत है उनके काम और नाम की पहचान कराते हैं। अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो संजय दत्त के पास 55 मिलियन डॉलर यानी 3,78,64,47,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की दौलत है। जो उन्हें इस उम्र में भी कई बॉलीवुड के कलाकारों से आगे खड़ा करती है। खास बात ये है कि वो बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Diesel price Today: पेट्रोल के दाम में आज बड़ी राहत, डीजल के दाम में चार दिन बाद कटौती

ऐसे करते हैं कमाई
संजय दत्त कई तरह से अपनी दौलत में इजाफा करते हैं। वो एक फिल्म को करने का 6 से 8 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। आज भी वो लीड हीरो के रूप में आते हैं और कई प्रॉड्यूसर्स और डायरेक्टर्स उनपर दांव लगाने को तैयार रहते हैं। क्योंकि लोग जानते हैं कि संजय को पता है कि इंटरटेनमेंट से कैसे रुपया बनाया जाता है। वहीं ब्रांड इंडोर्समेंट के तौर पर एक करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। उनके पर्सलन इवेस्टमेंट भी हैं। करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा उन्होंने इनवेस्ट किया हुआ है। वहीं संजय दत्त हर साल डेढ़ से दो करोड़ के आसपास इनकम टैक्स पे करते हैं।

यह भी पढ़ेंः-सर्राफा बाजार को रहेगा फेड के फैसले का इंतजार, बना रह सकता है पीली धातु पर दबाव

आलिशान और लग्जरी गाडिय़ों के हैं शौकीन
संजय दत्त एक आलिशान घर के मालिक भी हैं। बांद्रा, पाली हिल के पास उन्होंने यह मकान 2009 में खरीदा था। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं संजय शुरूआत से ही लग्जरी गाडिय़ों के शौकीन रहे हैं। संजय दत्त के पास करीब 10 गाडिय़ां हैं। फरारी 599, रॉल्य रॉयस गोस्ट, ऑडी, बेंटले, लैंड क्रूजर, मर्ससीडीज, पोरशे, हरले और डुकाती कंपनियों की गाडिय़ां है। जिनकी कीमत 13 करोड़ रुपए से अधिक है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.