19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी मौत के बाद इतनी संपत्ति छोड़ गए गोवा के चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर, इतनी थी दौलत

गोवा के चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने 2014 में इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट में अपनी कुल संपत्ति 3,58,49,059 रुपए दर्ज करार्इ थी।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 04, 2019

Manohar Parikar

रफाल आॅडियो टेप में फंसे सीएम मनोहर पर्रिकर के पास है इतनी दौलत, नहीं है खुद की एक भी कार

नई दिल्ली। आज गोवा या यूं कहें देश के लिए बड़ी दुख की घड़ी है। गोवा के चीफ मिनिस्टर और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर निधन हो गया। देर रात 63 वर्ष के मनोहर पर्रिकर इस दुनिया से चले गए। मनोहर पर्रिकर कैंसर से पीडि़त थे। वो अपना इलाज कराने के लिए अमरीका भी गए थे। जब वो भारत लौटे तो अस्ताल में भी सीएम ऑफिस का काम करते थे। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि मनोहर पर्रिकर के पास अपनी खुद की गाड़ी नहीं थी। यहां तक की उनके पास कोई टू व्हीलर भी नहीं था। जब पत्रिका बिजनेस ने 2014 में राज्यसभा चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट की देखा तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई हैं। आइए आपको भी बताते हैंज्

एलआईसी और पेंशन प्लान में किया है इंवेस्टमेंट
2014 के इनकम एफिडेविट के अनुसार मनोहर पर्रिकर के पास मात्र 75 हजार रुपए कैश था। वहीं उनके पास एक सेविंग्स अकाउंट भी था। जिसमें 4,534 रुपए थे। वहीं उन्होंने दो एफडी अकाउंट भी खुलवाए हुए थे। 10000 रुपए की एफडी एचडीएफसी बैंक में थी। दूसरी एफडी उन्होंने 18,234 रुपए की एचडीएफ में कराई हुई थी। साथ ही उनके पास रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और विप्रो समेत करीब 17 कंपनियों के शेयर्स थे। जिनकी कीमत एफिडेविट में 23,81,025 रुपए दर्ज हैं। अगर पर्रिकर के पास अभी भी यह शेयर्स हैं तो इनकी कीमतों में इजाफा संभव है।

55 लाख रुपए का इंश्योरेंस और 3 लाख का पेंशन प्लान
2014 के इनकम एफिडेविट के अनुसार मनोहर पर्रिकर ने 55 लाख रुपए की लाइफ इंश्योरेंय कराई हुई थी। उनके नाम पर करीब 14 लाइफ इंश्योरेंस हैं। जिनकी कीमत अलग-अलग है। वहीं उन्होंने एचडीएफसी बैंक के थ्रू 3 लाख रुपए का पेंशन प्लान लिया हुआ था। वहीं उन्होंने अपने फ्यूचर को सेक्योर करने के लिए पीपीएफ में इंवेस्ट किया हुआ है। 2014 के हिसाब से यह रकम 5,01,756 रुपए है।

गोल्ड और अन्य मद
2014 के एफिडेविट के हिसाब से मनोहर पर्रिकर की ओर से सोने में भी इनवेस्टमेंट किया हुआ था। उनके पास 220 ग्राम सोना था। जिसकी कीमत एफिडेविट में 6,26,340 रुपए बताई गई थी। वहीं गोवा हाइड्रॉलिक्स में उन्होंने 97,07,168 रुपए भी इंवेस्टमेंट किया हुआ था। वहीं अन्य मद के माध्यम से उनकी 5,00,000 रुपए की कमाई हो रही है। अगर इस पूरी अचल संपत्ति की बात करें तो यह करीब 1,96,24,057 रुपए बैठ रही है।

1.62 करोड़ रुपए की है प्रॉपर्टी
अगर बात अचल संपत्ति की बात करें तो उनके पास करीब 1,62,25,000 रुपए है, जो उनके चुनावी एफिडेविट में दर्ज है। उनके पास नॉन एग्रीकल्चर लैंड है, जिसकी कीमत 45,00,000 रुपए है। कर्मशियल स्पेस की बात करें तो उसकी कॉस्ट 11,25,000 रुपए दर्ज है। उनके पास दो रेजिडेंशियल फ्लैट हैं। जिनकी कीमत 2014 के हिसाब से 1,06,00,000 रुपए है। आपको बता दें कि इस पूरी प्रॉपर्टी की कीमत 2014 के हिसाब से है। पिछले चार सालों में प्रॉपर्टी की कीमतों में बदलाव संभव हैं। ऐसे में उनकी इस प्रॉपर्टी की कीमत में इजाफा संंभव है।