24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्रकैद की सजा पाने वाले कुलदीप सिंह सेंगर के पास है इतने करोड़ रुपए की संपत्ति, इन्हें मिलेगी 27 लाख की फॉर्च्यूनर

2017 में भाजपा की ओर यूपी चुनाव लडऩे वाले सेंगर के पास है कुल करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति बांगेरमउ विधानसभा से जीता था चुनाव, 2012 में सपा से चुनाव लड़कर सेंगर बने यूपी में विधायक पत्नी के नाम पर है करीब 93 लाख रुपए की प्रॉपर्टी, 9 लाख रुपए का सोना और 21 हजार की है चांदी

2 min read
Google source verification
kuldeep_singh_sengar.jpg

नई दिल्ली। यूपी में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ( Kuldeep Singh Sengar ) को उन्नाव रेप कांड ( unnav rape case ) में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने( tees hazari court ) उम्र कैद की सजा ( Life Imprisonment ) सुना दी है। मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जा सकता है। इस खबर के बाद जब सेंगर के 2017 के चुनावी एफिडेविट पर नजर दौड़ाई तो उसमें उनके नाम पर एक ही आरोप था। जब एफिडेविट के दूसरे पन्नों को पलटा गया तो उनके पास करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली। यहां तक कि उन्होंने अपने एफिडेविट में दो लग्जरी गाडिय़ां और कई कीमती सामान भी बताया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उनके और उनकी पत्नी के पास कितनी संपत्ति है।

यह भी पढ़ेंः-विदेशों से हो रहा है प्याज का आयात, सब्जी में नहीं मिल रहा स्वाद

करीब तीन करोड़ रुपए की है संपत्ति
कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया था। भाजपा की ओर चुनाव लडऩे वाले सेंगर को जीत हासिल हुई थी। उस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी कुल संपत्ति 2,90,44,307 रुपए बताई थी। जिसमें उनकी पत्नी के नाम पर करीब 93 लाख रुपए है। एफिडेविट के अनुसार दोनों के पास कैश के रूप में 1,10,000 रुपए थे। पति और पत्नी के पास एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ोदा में 36,12,807 रुपए जमा थे।

यह भी पढ़ेंः-आर्थिक मंदी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बदला अपना 5 साल पुराना आदेश

सोना और कीमती गाडिय़ा
अगर बात गाडिय़ों की बात करें तो पति और पत्नी दोनों के पास लग्जरी गाड़ी हैं। जिनकी कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। चुनावी एफिडेविट की मानें तो कुलदीप के पास 17,60,000 रुपए की फाच्र्यूचर गाड़ी है। जबकि उनकी पत्नी के पास 9,33,000 रुपए की इनोवा है। बात सोने और चांदी की करें तो वो भी लाखों रुपए में है। कुलदीप के पास 3,00,000 लाख रुपए का सोना और 9 लाख रुपए की चांदी है। वहीं उनकी पत्नी के पास 9 लाख रुपए का सोना और 21 हजार रुपए की चांदी है।

यह भी पढ़ेंः-रिकॉर्ड लेवल पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 84 अंकों की बढ़त, निफ्टी में 18 अंकों का उछाल

लैंड की भी कमी नहीं
कुलदीप सिंह सेंगर 1,14,07,500 रुपए के करीब 11 एकड़ एग्रीकल्चर लैंड के भी मालिक हैं। वहीं उनके पास 1620 स्क्वायर फीट का नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है। जिसकी कीमत 30,00,000 रुपए है। घर पत्नी के नाम पर हैं। एक घर उन्नाव में हैं। दो घर लखनउ में है। तीनों मकानों की कीमत 70 लाख रुपए है। अब आप समझ सकते हैं कि कुलदीप सेंगर उन्नाव के करोड़पति विधायकों में से एक है।