12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चुनाव ही नहीं कमार्इ में भी वसुंधरा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं मानवेंद्र सिंह, जानिये दोनों के पास है कितनी दौलत

राजस्थान की मौजूदा सीएम वसुंधरा राजे आैर मानवेंद्र सिंह दोनों एक दूसरे खिलाफ झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

3 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 05, 2018

Vasundara vs Manvendra

चुनाव ही नहीं कमार्इ में भी वसुंधरा को कड़ी टक्कर दे रहे हैं मानवेंद्र सिंह, जानिये दोनों के पास है कितनी दौलत

नर्इ दिल्ली। करीब दो दिन के बाद राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं। 11 दिसंबर को प्रदेश में हुए चुनावों का रिजल्ट आ जाएगा। राजस्थान में जिन उम्मीदवारों में दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी, वो हैं राजस्थान की मौजूदा सीएम वसुंधरा राजे आैर मानवेंद्र सिंह। दोनों एक दूसरे खिलाफ झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। जब पत्रिका बिजनेस टीम ने दोनों के बारे में जाना तो काफी दिलचस्प बातें सामने आर्इ। खासकर मानवेंद्र सिंह के बारे में। मानवेंद्र सिंह सिर्फ राजनीति के मामले में ही नहीं बल्कि कमार्इ के मामले में भी वसुंधरा को टक्कर देते हुए नज आ रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि दोनों की कितनी कमार्इ है आैर दोनों इस मामले में किस तरह से टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं.…

वसुंधरा राजे के पास है इतनी संपत्ति
अगर बात राजस्थान की मौजूदा सीएम की करें तो उन्होंने अपने एफिडेविट में जो संपत्ति दर्ज करार्इ है वो वाकर्इ चौकाने वाली है। एफिडेविट के अनुसार उनकेे पास कुल एसेट्स (मूवेबल आैर इममूवेबल) 4,54,82,689 रुपए के हैं। एडीआर की वेबसाइट पर अपलोड उनके एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,29,830 रुपए कैश है। उनके पास कुल सात बैंक अकाउंट हैं। जिनमें से 5 नर्इ दिल्ली में हैं। एक जयपुर आैर एक मुंबर्इ में है। जिनमें 52,62,716 रुपए जमा है। उन्होंने कर्इ कंपनियों में बांड के रूप में भी इंवेस्ट किया हुआ है। जिनकी कुल कीमत 1,55,30,651 रुपए है।

3 किलो से ज्यादा सोना है वसुधंरा राजे
इंश्योरेंस आैर फिक्स डिपोजिट के नाम पर उनके पास 29,40,437 रुपए हैं। सबसे ज्यादा खास बात ये है कि उनके पास 3179 ग्राम यानि 3 किलो से ज्यादा सोना है। जिसकी कुल कीमत 1,02,45,917 रुपए है। वहीं उनके पास 15 किलो चांदी भी है। जिसकी कीमत 6,28,500 रुपए है। ताज्जुब की बात तो ये है कि वसुंधरा की के पास एक भी कार नहीं है। यानि वसुंधरा के मूवेबल एसेट्स 4,10,29,747 रुपए के हैं। अगर बात अचल संपत्ति की करें तो जयपुर गांधीनगर में 45,00,000 रुपए की रेजिडेंशियल बिल्डिंग है।

मानवेंद्र भी दे रहे हैं कड़ी टक्कर
बीजेपी के पूर्व मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह भी वसुंधरा राजे से किसी मामले में कम नहीं है। खासकर संपत्ति के मामले में। कांग्रेस के टिकट पर वसुंधरा के सामने चुनाव लड़ रहे मानवेंद्र सिंह के पास 4,35,69,659 रुपए के एसेट्स हैं। जो वसुंधरा के मुकाबले कुछ लाख कम हैं। एडीआआर की वेबसाइट पर अपलोड एफिडेविट के अनुसार कुल 1,39,98,659 रुपए के मूवेबल एसेट्स यानि अचल संपत्ति है। जिसके तहत उनके आैर उनकी पत्नी के पास कुल 1,08,270 रुपए का कैश है। वहीं मानवेंद्र आैर उनकी पत्नी आैर दो डिपेंडेंट को मिलाकर कुल 10 बैंक अकाउंट में 39,65,390 रुपया जमा है। उनके पास 3,10,010 रुपए के कंपनियों के बांड हैं। मानवेंद्र के पास म्यूअल फंड में 33,24,576 रुपए, उनकी पत्नी के पीपीएफ अकाउंट में 10,82,013 रुपए आैर डिपेंडेंट के पीपीएफ में 5,00,000 रुपए हैं।

दो कारों के मालिक हैं मानवेंद्र
मानवेंद्र सिंह दो कारों के मालिक हैं। जबकि उनके अपोजिट खड़ी वसुंधरा के पास एक भी गाड़ी नहीं है। मानवेंद्र सिंह के पास 6,20,000 रुपए की कार है। जबकि दूसरी कार की कीमत 3,00,000 रुपए है। एक कार 2012 माॅडल की है। जबकि दूसरी कार 2014 माॅडल की। मानवेंद्र अौर उनके परिवार के सदस्यों के पास 825 ग्राम सोना है। जिनकी कीमत 31,04,400 रुपए है। वहीं चांदी की बात बात करें तो उनके पास 1,84,000 रुपए की चांदी है। अगर अचल संपत्ति की बात करें तो मानवेंद्र सिंह के पास 60,00,000 रुपए की दो एग्रीकल्चर लैंड हैं। उनकी पत्नी के पास 85,00,000 एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है। उनके डिपेंडेंट के पास 1,50,71,000 रुपए की रेजिडेंशियल बिल्डिंग हैं। यानि उनके आैर उनके परिवार के पास 2,95,71,000 रुपए की अचल संपत्ति है।