25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! घर में इससे ज्यादा सोना रखने पर हो सकती है कारवाई

आपके कमाने की क्षमता के अपेक्षा अधिक सोना है तो आयकर विभाग इसे जब्त कर आयकर नियम के तहत कानूनी कारवाई भी कर सकता है

2 min read
Google source verification
Nagaur Patrika

Nagaur Market

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन अब बस दस्तक देने वाला है। ऐसे में आने वाले दिपावली में आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहेे होंगे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप कितना सोना घर पर रख सकते है, और कैसे आप इनकम टैक्स की मार से बच सकते हैंं। टैक्स जानकारों का मानना है कि यदि आप सोने का सोर्स बताने मे सक्षम है तो आपको घर पर सोना रखने के लिए कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। आगे हम आपको बताते है कि आप कैसे और कितना सोना घर पर रख सकते हैं।


सीबीडीटी ने 1 दिसंबर 2016 को एक प्रेस रिलीज मे कहा था कि आप चाहे जितना सोना और आभूषण घर पर रखना चाहते है, रख सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने घर पर रखने वाले सोने और आभूषण को सोर्स बताना होगा। हालांकि यदि इनकम टैक्स अपनी जांच के दौरान ये पाता है कि, आपके कमाने की क्षमता के अपेक्षा में आपके पास अधिक सोना है तो ऐसे मे आयकर विभाग इसे जब्त कर सकता है। आप पर आयकर नियम के तहत कानूनी कारवाई भी की जा सकती है। इसके साथ आपको ये भी जानना जरूरी है कि आपके आय क्षमता के हिसाब से रखा हुआ सोना या आभूषण जब्त नहीं किया जाएगा।


प्रति व्यक्ति कितनी है सीमा

शादीशुदा औरते अपने लिए 500 ग्राम सोना रख सकती है, वहीं अविवाहित महिला अपने पास 250 ग्राम से ज्यादा सोना नहीं रख सकती हैं। कोई भी पुरूष व्यक्ति अपने पास अधिकतम 100 ग्राम सोना रख सकता हैं। इससे ये बात तो साफ हो जाती है कि यदि आपने सोने मे निवेश किया है और आपके पास उसके श्रोत के बारे में कागजात है तो आप अपने मन मुताबिक सोना या आभूषण अपने घर पर रख सकते हैं।


किस तरह के सबूत आपके पास होने चाहिए

सामान्यत: आपके ज्वेलर द्वारा दिया गया टैक्स इनवाइस आपके पास रखे साने और आभूषण का सबसे बढिय़ा सबूत होता है। लेकिन उत्तराधिकारी या उपहार के रूप मे आपके कोई भी सोना या उपहार मिल है तो इसके लिए आपके पास देने वाले व्यक्ति के नाम का इनवाइस, वसियत जैसे सबूत आपके पास होना चहिए। यदि आपके पास ऐसा कोई कागजात नहीं है तो आयकर विभाग ऐसे में आपके फैमिली स्टेटस, रीति-रिवाज के आधार पर ये तय करेगा की आपके पास रखा सोना वैध है या नहीं। फिर उसके हिसाब से आयकर विभाग इसपर कारवाई करेगा।

आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

ये बात ध्यान देने वाली है कि उपर बताया गया अधिकतम सीमा प्रति व्यक्ति पर निभर करता है। यदि आपके पास एक ही लॉकर है जिसमें आप पूरे परिवार का सोना या आभूषण रखते हैं तो ऐसे में प्रति व्यक्ति के हिसाब से ही इस अधिकतम सीमा को देखा जाएगा। हालांकि, ये उचित होगा कि आपके द्वारा प्रयोग किया जाने वाला लॉकर ज्वाइंट नाम से हों।