
नई दिल्ली। आज के दौर में हर इंसान कम समय में ज्यादा रैसा कमाना चाहता है। कई लोग नौकरी के बाद पार्ट टाइम में कई तरह के काम करके पैसा भी कमा रहे हैं। अगर आप भी अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कुछ नया करने की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको ऐसे काम के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर घंटे 1500 से 2000 रुपए तक मिलेगा। आइए जानते हैं कौन से हैं ये काम और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।
इस काम से हर घंटे 2000 रुपए की कमाई
ऑनलाइन रिसर्चर - इस काम के लिए आपको संबंधित बिजनेस का जनरल नॉलेज, रिसर्च स्किल और क्वालिटी कंटेंट तैयार करना आना चाहिए। इसमें आपको ऑनलाइन रिसर्चर को संबंधित बिजनेस से जुड़े सवालों के हाई क्वालिटी के जवाब और उनको एक्सप्लेन करना आना चाहिए। इस काम के जरिए आप हर घंटे 1400 से 2000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इस जॉब में प्रोजेक्ट के आधार पर पैसा मिलता है।
इससे 1100 रुपए प्रति घंटे की कमाई
राइटर या कॉपी एडिटर- इस काम के लिए कॉपी एडिटिंग और राइटिंग में कुशल होना जरूरी है। इसके अलावा स्टाइल गाइड के साथ काम करना भी आना चाहिए। इसमें आपको कंटेंट या कॉपी एडिटर के तौर पर ग्रामर एवं स्पेलिंग को ठीक करना और कंटेंट को एडिट करना होगा। इस काम में आप 1100 रुपए प्रति घंटे तक कमा सकते हैं। इसमें शब्दों और पेज के हिसाब से पारिश्रमिक मिलता है।
टेम्पररी ट्रांसक्रिप्ट प्रोसेसर
इसके लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, ताकि डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम आप कर सकें। इस काम में डाटा कलेक्शन करना और इसे सिस्टमैटिक बनाने का काम करना होगा। असाइनमेंट में टाइम, स्पीड और एक्युरेसी का भी खयाल रखना होगा। इसके जरिए आप 1000 रुपए प्रति घंटे तक की कमाई कर सकते हैं।
सोशल मीडिया से 1400 प्रति घंटे की कमाई
सोशल मीडिया असिस्टेंट - इस काम में आपको इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के चैनल्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब इत्यादि का यूज करना आता हो। इसमें आपको किसी कंपनी, संस्था, वेबसाइट, न्यूज पेपर के कंटेंट और इन्फॉर्मेशन को इंटरनेट के विभिन्न चैनल्स पर कम्यूनिकेट करना आना चाहिए। इस काम से आप हर घंटे 1400 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इसमे जॉब में काम के हिसाब से पैसा मिलता है।
Published on:
30 Nov 2017 12:55 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
