
इतनी संपत्ति के मालिक थे सज्जन कुमार, अब जेल में कटेगी पूरी जिंदगी
नई दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों का चुनाव जीतकर सरकार बनाने की खुशियां बटोर रही हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के अपने जमाने के कद्दावर नेता और 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले के आरोपी सज्जन कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाकर पार्टी की खुशियां कम कर दी है। आपको बता दें कि सज्जन कुमार को दंगा भड़काने और साजिश रचने के आरोप में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने हालांकि सज्जन को हत्या के आरोप से बरी कर दिया। सज्जन को 31 दिसंबर 2018 को सरेंडर करना है। लेकिन क्या आपको बता है कि कांग्रेस के इस बड़े नेता के पास कितनी दौलत है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक सज्जन कुमार के पास केवल 13 लाख की अचल संपत्ति है। आपको बता दें कि सज्जन कुमार ने ये जानकारी लोकसभा चुनाव 2004 दौरान दी थी।
इतने का है कर्ज
सज्जन कुमार ने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक उनके पास 5,20,477 रुपए का कर्ज है। इस कर्ज में बैंक का लोन (2,41,377 रुपए), सरकारी बकाया (2,79,100 रुपए), शामिल है।
इतनी है संपत्ति
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक सज्जन कुमार के पास कुल 13,06,055 रुपए हैं। जिसमें कैश (2,32,000), बैंक में जमा (5,10,055), एक एंबेसडर कार (2,50,000), गहने (3,14,000) रुपए शामिल हैं।
Published on:
17 Dec 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
