
ITR भरने में बचे हैं सिर्फ तीन दिन,जान ले ये जरूरी बातें नहीं तो हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली। सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से 1 महीना बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी थी। लेकिन अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख अब चंद दिन दूर है। आपको 31 अगस्त से पहले अपना आईटीआर भरना जरूरी है और इसके लिए आपके पास केवल तीन दिन का समय बचा है। हालांकि केरल के लिए यह तारीख आगे बढ़ा दी गई है। ये तारीख सिर्फ केरल के लोगों के लिए बढ़ाई गई हैं। बाकि लोगों को 31 अगस्त तक आईटीआर भरना होगा। एेसे में आप इन तीन दिनों में अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर दें। यदि आप 31 अगस्त 2018 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो आयकर विभाग आप पर 5000 हजार रुपए का जुर्माना लगा सकता है। एेसे में अंतिम समय की जल्दबाजी से बचने के लिए आज ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर दें।
किसको दाखिल करना होता है आयकर रिटर्न
लोगों को मन में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वह आयकर के दायरे में आते हैं या नहीं। हम आपको बताते हैं कि आयकर के दायरे में कौन-कौन आते हैं। भारतीय नागरिक या प्रवासी भारतीय जिनकी एक वित्त वर्ष में कुल आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा है, वह आयकर के दायरे में आते हैं। इन लोगों को अपना आयकर रिटर्न दाखिल करना जरूरी है। यदि कोई नागरिक अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने में विफल रहता है तो आयकर विभाग नोटिस भेजकर जवाब मांग सकता है।
ये है आयकर रिटर्न और आयकर में अंतर
लोगों में आयकर रिटर्न और आयकर को लेकर बड़ी असमंजस की स्थिति बनी रहती है। हम आपको बताते हैं कि आयकर रिटर्न और आयकर में क्या अंतर है। आयकर रिटर्न के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सरकार को अपनी आमदनी, निवेश और खर्च की जानकारी दी देता है। आयकर रिटर्न जमा करने का बाद यदि किसी व्यक्ति पर कर बनता है तो उसे वह जमा करना होता है। इसी को आयकर कहा जाता है।
कितना लगेगा जुर्माना
आयकर विभाग के अनुसार यदि कोई करदाता 31 अगस्त 2018 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करता है तो उस पर 5000 रुपए का विलंब शुल्क लगेगा। यदि करदाता 31 दिसंबर 2018 तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने में विफल रहता है तो उस 10000 रुपए के विलंब शुल्क के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करना होगा। यदि कोई करदाता 31 मार्च 2019 तक 10000 रुपए के विलंब शुल्क के साथ आयकर रिटर्न दाखिल करता है तो उसे वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करना होगा।
Published on:
29 Aug 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
