scriptबंद हो रही है LIC की ये पेंशन स्कीम, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा निवेश का मौका | last date of investment in LIC Pension scheme PMVVY is 31 march | Patrika News
फाइनेंस

बंद हो रही है LIC की ये पेंशन स्कीम, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा निवेश का मौका

सीनियर सिटीजन्स के लिए शुरू की गई स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) 31 मार्च 2020 को बंद हो रही है यानि इस स्कीम में इस मार्च के बाद आप निवेश नहीं कर पाएंगे ।

नई दिल्लीMar 17, 2020 / 05:22 pm

Pragati Bajpai

LIC

LIC

नई दिल्ली: अगर आप पेंशन स्कीम में इंवेस्टमेंट करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल LIC यानि life Insurance corporation of india एक बड़ी और पॉपुलर स्कीम को बंद करने जा रही है। हम बात कर रहे हैं सीनियर सिटीजन्स के लिए शुरू की गई स्कीम प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) की । हम इस स्कीम के फायदों के बारे में आपको बताओं उससे पहले आपको बता दें कि ये स्कीम 31 मार्च 2020 को बंद हो रही है यानि इस स्कीम में इस मार्च के बाद आप निवेश नहीं कर पाएंगे ।

कोरोनावायरस होने पर भी नहीं मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम, अगर पूरी नहीं हुई ये शर्तें

क्या है स्कीम-

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) सीनियर सिटीजन्स के स्थाई पेंशन की योजना है यानि इस स्कीम में इंवेस्ट करके आप हर महीने पेंशन पा सकते हैं। यह पेंशन स्कीम 60 साल या इससे ऊपर के लोगों के लिए है । इस स्कीम में इंवेस्ट करने की कोई आयु सीमा नहीं है। इस स्कीम में सलाना रिटर्न 8% से 8.30% है। 2017-18 और 2018-19 के आम बजट में इसका ऐलान हुआ था। पेंशन सिर्फ 10 साल तक ही मिलती है। इस योजना में 15 लाख रुपए का निवेश करने पर 10,000 योजना जारी रहने तक हर महीने मिलती रहती है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल बाद भी पेंशन लेना चाहता है तो उसे इस योजना में फिर से निवेश करना होगा। इस स्कीम के तहत प्रीमियम आप 3 महीने, 6 महीने या सालाना दे सकते हैं।

pradhan-mantri-vaya-vandana-yojana.jpg

कम से कम 1.50 लाख रूपए करने होंगे जमा- इस स्कीम के तहत आप मिनिमम 1.50 लाख रुपए और मैक्सिमम 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। पॉलिसी लेने वक्त जमा रकम 10 साल पूरा होने के बाद वापस हो जाती है।

रिकवरी की कोशिशों के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, 9000 के नीचे बंद हुआ Nifty

बंद होने के बाद क्या होगा- हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इस स्कीम का ऐलान 2017-18 और 2018-19 के आम बजट में किया गया था। और इस योजना में निवेश की समयसीमा 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक थी, इसे बाद में लोगों के रेस्पॉन्स को देखकर 31 मार्च 2020 तक बढ़ाया गया था । अब इस स्कीम को आगे नहीं बढ़ाया गया है। हालांकि इस स्कीम में निवेश कर चुके लोगों को इसका फायदा मिलता रहेगा यानि उनके निवेश पर किसी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा। और अगर आप इस स्कीम में इंवेस्ट करना चाहते हैं तो भी आपके पास 31 मार्च तक मौका है।

Home / Business / Finance / बंद हो रही है LIC की ये पेंशन स्कीम, 31 मार्च के बाद नहीं मिलेगा निवेश का मौका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो