
Bank Interest Rates: इन बैंकों में मिल रहा 7% से ज्यादा ब्याज और कई फायदे, जानें पूरी Schemes
नई दिल्ली।
Fixed Deposit Bank Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट एक बेहतरीन सेविंग ऑप्शन ( Saving Option ) है। सबसे अच्छी बात है कि इसमें इनकम टैक्स ( Income Tax ) की धारा 80C के तहत छूट मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों ( Schemes for Senior Citizens ) के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट रेगुलर इनकम ( Regular Income ) का जरिया है। लेकिन, सही जगह निवेश ( Best Investment Plan ) करना भी जरूरी है। आपको बता दें कि अगर आप सेविंग को पांच साल या उससे ज्यादा के समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। इससे आपको 7 फीसदी से ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है। इसके अलावा आपको टैक्स-सेविंग एफडी में 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट मिल सकती है।
यहां मिलेगा ज्यादा ब्याज
बता दें कि ज्यादातर बड़े बैंकों में 5-साल टैक्स सेविंग FD पर सालाना 5.3% से 5.5% के बीच ब्याज दे रहे हैं। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को 50 basis points (bps) का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। लेकिन, आप बड़े बैंकों की जगह छोटे बैंकों में निवेश करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा।
RBL Bank की टैक्स-सेविंग FD मेंं वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज मिल रहा है।
AU Small Finance Bank में टैक्स-सेविंग FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% ब्याज मिलता है।
IDFC First Bank टैक्स-सेविंग FD में वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज मिलता है।
Yes Bank में टैक्स-सेविंग FD पर सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज मिलता है।
IndusInd Bank में टैक्स-सेविंग FD पर सीनियर सिटीजन को 7.25% ब्याज मिल रहा है।
आपको बता दें कि DICGC भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। जिसमें आपको 5 लाख रुपए तक की अनकनेक्टेड बैंक फेलियर डिपॉजिट होने की स्थिति में डिपॉज़िटर को इंश्योर्ड और पेमेंट किया जाता है।
Published on:
27 Aug 2020 10:54 am
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
