
Rupay
मुंबई। रुपे क्रेडिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार करने वालों को अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा। रुपे क्रेडिट र्काड की प्रमोटर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) फिलहाल अपनी तकनीक अपडेट कर रही है, जिसके चलते रुपे क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग जून तक के लिए टल गई है।
एनपीसीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एपी होता ने कहा कि हमने नए स्विच लगाए हैं और हमने सोचा कि क्यों लॉन्च पुराने स्विच पर करें और फिर नए स्विच पर शिफ्ट हों। उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड का तकनीकी काम जारी है और कॉर्पोरेशन की स्टीयरिंग कमेटी की नियमित रूप से बैठक हो रही है।
यह है रुपे क्रेडिट कार्ड की खासियत
- एनपीसीआई रुपे क्रेडिट कार्ड जनवरी 2016 में ही लॉन्च करने वाली थी
- यह लोकल कार्ड पेमेंट सिस्टम है और मास्टरकार्ड व वीजा को टक्कर देगा
- यह चिप बेस्ड कार्ड विदेश में भी चलेगा
- कंपनी ने इसके लिए चाइना यूनियनपे, जापान की जेसीबी कंपनी और अमरीका के डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विस ऑफ द यूएसए से करार किया है
- इस कार्ड पर ग्लोबल सर्विस प्रोवाइडर्स के मुकाबले कम इंटरचेंज रेट लागू होगा
Published on:
10 Feb 2016 12:04 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
