
LIC Jevan Anand Policy
नई दिल्ली। हर कोई चाहता है कि उसका भविष्य सुरक्षित रहे, इसके लिए वो शुरू से ही बचत करता है। कम सैलरी वालों एवं प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए ये और भी जरूरी होता है क्योंकि उनके पास सरकारी कर्मचारियों की तरह दूसरी सुविधाएं नहीं होती हैं। ऐसे लोगों के लिए एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy) फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि इसमें आप रोजाना की छोटी बचत से एक बड़ी रकम जोड़ सकते हैं। इसमें महज 63 रुपए प्रतिदिन की बचत से 7 लाख तक पा सकते हैं। तो क्या है स्कीम और कैसे करें निवेश जानें प्रक्रिया।
क्या है जीवन आनंद पॉलिसी
LIC जीवन आनंद पॉलिसी यह एक पार्टिसिपेटिंग गैर-लिंक्ड पॉलिसी है जो निवेशकर को सुरक्षा और बचत मुहैया करवाती है। इस पॉलिसी में आपको लाइफ टाइम 15,00,000 रुपए का रिस्क कवर भी मिलता है। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के साथ अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। पॉलिसी 15 से 25 साल टर्म के साथ आती है। इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपए है। जबकि अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है।
कैसे करें प्रीमियम का भुगतान
इस पॉलिसी के लिए आप सालाना, 6 महीने, तिमाही और मासिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते है। इसमें लोन की भी सुविधा मिलती है। हालांकि इसके लिए आपको पॉलिसी लिए हुए 3 साल होने जरूरी है। इसमें रोजाना के अनुसार 65 रुपए प्रतिदिन जोड़ सकते है। जबकि मासिक 2029, त्रैमासिक 6087, अर्धवार्षिक 12052 और वार्षिक 23857 का प्रीमियम भरना होगा। ये फर्स्ट ईयर प्रीमियम 4.5% टैक्स के साथ होगा।
कैसे मिलेंगे 7 लाख रुपए
अगर कोई व्यक्ति 26 वर्ष की उम्र में 20 साल के टर्म प्लान लेता है और वह 400000 रुपए का सम एश्योर्ड चुनता है। तो उसे पहले साल करीब 23344 रुपए का प्रीमियम देना होगा। ऐसे में हर महीने रोजाना करीब 65 रुपए की बचत करनी होगी। दूसरे साल से प्रीमियम घट जाएगा क्योंकि टैक्स दर 2.25% हो जाएग। 20 साल तक निवेश करने के बाद मैच्योरिटी पर लगभग 764000 रुपए मिलेंगे।
Published on:
16 Nov 2020 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
