17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIC Schemes : इन 4 पॉलिसीज से भविष्य को करें सिक्योर, मृत्यु के बाद भी परिवार को मिलेगा पैसा

LIC Schemes : एलआईसी की ज्यादातर पॉलिसीज में लाइफ लांग कवरेज मिलता है, इससे परिवार को पैसों की दिक्कत नहीं होगी बीमा धारक इन पॉलिसीज से पेंशन का भी लाभ ले सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Oct 07, 2020

lic1.jpg

LIC Schemes

नई दिल्ली। अपने और परिवार की चिंता अक्सर हर व्यक्ति को होती है। इसीलिए वे बुरे वक्त के लिए पैसों की बचत करता है। लांग टर्म के निवेश के लिए लोग LIC की स्कीम्स पर भरोसा करते हैं। क्योंकि इसमें अच्छे रिटर्न के साथ लाइफ लांग कवरेज (Life Long Coverage) मिलती है। अगर आप भी अपनी फैमिली को और खुद का भविष्य सिक्योर (Secure Future) करना चाहते हैं तो आपके लिए ये 4 पॉलिसीज फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

जीवन उमंग
एलआईसी की ये पॉलिसी (LIC Policies) काफी पॉपुलर है। इसमें आपको 100 साल की आयु तक कवरेज मिलता है। जो लोग रिटायरमेंट के बाद एक तय पेंशन का लाभ चाहते हैं उन्हें लिए यह एक अच्छी स्कीम है। इसमें बीमाधारक के जीवित रहने या बीच में ही मृत्यु होने पर परिवार को एकमुश्त रकम मिलती है।

न्यू जीवन आनंद
एलआईसी की इस योजना में भी लोग निवेश करना पसंद करते हैं। इसे 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसमें न्यूनतम 1 लाख रुपए का निवेश जरूरी होता है। पॉलिसी के बीच में अगर बीमा लेने वाले की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सुनिश्चित और एकीकृत बोनस दिया जाता है। वहीं पॉलिसी लेने वाले के जिंदा रहने पर मैच्योरिटी डेट पर उसे मूल राशि के साथ बोनस मिलता है।

जीवन लाभ
इस पॉलिसी में तगड़ा बोनस मिलता है। अगर पॉलिसी पूरी होने से पहले ग्राहक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाती है। साथ ही प्रीमियम पेमेंट के मोड पर ग्राहक को 2% की वार्षिक छूट भी मिलती है। जिससे उन्हें किस्त अदा करने में कोई दिक्कत न हो।

जीवन अमर
इस योजना को 18 से 65 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। पॉलिसी की अधिकतम एज मैच्योरिटी 80 साल है। यह पॉलिसी ग्राहक को मृत्यु तक का लाइफ कवर प्रदान करती है। पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर 40 साल तक रहता है। अगर कोई ज्यादा अमाउंट इंवेस्ट करता है तो उसमें बड़ा डिस्काउंट मिलता हैं