16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच सालों में मारुति में हुई सबसे बड़ी गिरावट, 17 फीसदी घटा मुनाफा

देश की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का तीसरी तिमाही में मुनाफा 17.21 फीसदी घटकर 1,489.3 करोड़ रुपये रह गया है।

2 min read
Google source verification

image

Manish Ranjan

Jan 25, 2019

maruti

पांच सालों में मारुति में हुई सबसे बड़ी गिरावट, 17 फीसदी घटा मुनाफा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया का तीसरी तिमाही में मुनाफा 17.21 फीसदी घटकर 1,489.3 करोड़ रुपये रह गया है। विशेषज्ञों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पिछले पांच सालों में हुई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले वित्त वर्ष की तिमाही में कंपनी को 1,799 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


सीजन में उम्मीद से भी कम हुआ फायदा

मारुति ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको त्योहारी सीजन में उम्मीद से काफी कम फायदा हुआ, जिसके कारण उनके मुनाफे में इतनी बड़ी गिरावट आई है। यह पिछले पांच साल की सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं, कंपनी ने बयान देते हुए कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 20,585.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 19,528.1 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री का आंकड़ा 0.6 प्रतिशत घटकर 4,28,643 इकाई रह गया।


एक साथ आए कई कारक

आपको बता दें कि कई प्रतिकूल कारक एक साथ आने की वजह से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है। इसमें जिंसों के दाम तथा विदेशी विनिमय दर, ऊंचा विपणन एवं बिक्री खर्च आदि शामिल है। इसके अलावा संसाधनों तथा ऊंची अनुमानित वृद्धि के अनुमान के तहत क्षमताओं पर ऊंचे खर्च से उसका मुनाफा प्रभावित हुआ है।


दूसरी बार घटा कंपनी का मुनाफा

कंपनी ने बातचीच में कहा कि इन कारकों की वजह से लागत कटौती तथा कर्मचारियों तथा आपूर्तिकर्ता भागीदारों से मिले सुझावों का प्रभाव आंशिक रूप से घट गया। यह लगातार दूसरी तिमाही है जबकि कंपनी का मुनाफा घटा है।


पिछले चार सालों में तिमाही मुनाफे में है पहली गिरावट

चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर, 2018 को समाप्त दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.8 प्रतिशत घटकर 2,240.4 करोड़ रुपये रहा था। यह चार साल में कंपनी के तिमाही मुनाफे में पहली गिरावट थी। तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में गिरावट करीब पांच साल में उसके तिमाही लाभ में सबसे बड़ी गिरावट है। 2013-14 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 35.46 प्रतिशत घटकर 800.1 करोड़ रुपये रहा था। बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को मारुति का शेयर 7.4 प्रतिशत टूट गया।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर