
यहां सिर्फ 5 मिनट में मिल रहा 60 हजार तक का लोन, ऐसे करें अप्लाई
नई दिल्ली। यदि आपको कम समय में छोटी रकम का लोन चाहिए तो मोबाइल पेमेंट ऐप मोबिक्विक आपकी मदद कर सकता है। मोबिक्विक 5 मिनट में बाइक, मोबाइल जैसी जरूरतों के लिए 60,000 रुपए तक का इंस्टेंट लोन आॅफर कर रहा है। मोबिक्विक का दावा है कि उसके ऐप के जरिए कस्टमर को 5 मिनट में इंस्टेंट लोन मिल जाएगा। इस लोन की खासियत यह है कि इसमें कोई बाध्यता नहीं है। इसका मतलब यह है कि आप चाहें तो इस पैसे को वॉलेट में पड़े रहने दें। जब जरूरत हो, तब उतने पैसे निकालें या किसी को भेजें।इन पैसों को आप जैसे इस्तेमाल करना चाहें, वैसे कर सकते हैं।
5 मिनट में मिलेगा लोन
मोबिक्विक के मुताबिक यह लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपके मोबाइल में मोबिक्विक का ऐप हो। यहां आपको शॉर्ट टर्म लोन के लिए अप्लाई करना हो। जैसे ही आप अप्लाई करेंगे। इसके बाद आपको कुछ जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी। यह काम करने के बाद 5 मिनट से भी कम समय में आपको अप्रूवल मिल जाएगा। इसके बाद पैसे आपके वॉलेट में आ जाएंगे।
लोन के लिए नहीं चाहिए डाक्यूमेंट्स
मोबिक्विक के मुताबिक इस प्रक्रिया में आपको न के बराबर दस्तावेज देने होंगे। मोबिक्वक से ये लोन आप मेडिकल इमरजेंसी, ड्रीम ट्रिप या अन्य किसी काम की खातिर ले सकते हैं। लोन लेने के बाद आप उसे आसान किश्तों में वापस कर सकते हैं। साथ ही मोबिक्विक का दावा है कि लोन लेने के लिए कोई कोई कागजी डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी। आपको बस 5 मिनट में लोन मिल जाएगा।
Published on:
24 Nov 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
