
RBI के पक्ष में बोला मूडीज, कहा- NBFC को संकट से उबारने के लिए साकारात्म रूख
नई दिल्ली। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज ( Moody's ) ने मंगलवार को कहा कि गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ( NBFC ) के लिए rbi द्वारा घोषित नई तरलता की जरूरत सकरात्मक है, क्योंकि इससे तरलता ( Liquidity ) की कमी के कारण पैदा होने वाले जोखिम में कमी आएगी। तरलता का अभाव होने से संपत्ति आधारित प्रतिभूतियों ( ABC ) पर दिए गए कर्ज की वसूली की उनकी क्षमता प्रभावित हो सकती है।
अप्रैल में आरबीआई ने किया था यह खास घोषणा
रेटिंग एजेंसी ने यह टिप्पणी भारत में संपत्ति आधारित प्रतिभूतियों पर गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के लिए तरलता राशि अनुपात के विनियमनों में आरबीआई द्वारा किए गए बदलाव पर की है। आरबीआई ने घोषणा की थी कि एक अप्रैल 2020 से भारत के गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफआई) के लिए तरलता राशि अनुपात (एलसीआर) लागू होगा। एलसीआर में एनबीएफआई को अपनी तरल परिसंपत्ति का स्टॉक बढ़ाना होगा और तरलता प्रबंधन में सुधार लाना होगा। मतलब, वे अल्पकालीन नकदी प्रवाह बनाए रखने में बेहतर ढंग से सक्षम होंगे।
मूडीज ने क्या कहा
मूडीज ने कहा, "एनबीएफआई द्वारा जारी भारतीय संपत्ति आधारित प्रतिभूतियों के सौदे के लिए यह साख सकारात्मक है, क्योंकि इससे जोखिम में कमी आएगी। दरअसल, तरलता का अभाव होने से एनबीएफआई प्रभावित होंगे, क्योंकि इससे एबीएस सौदे के कर्ज की वसूली की उनकी क्षमता प्रभावित होगी।" एक अप्रैल, 2020 से एनबीएफआई को कम से कम 60 फीसदी एलसीआर बनाए रखना होगा। इसके बाद इसमें चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी और एक अप्रैल, 2024 से एलसीआर 100 फीसदी हो जाएगा।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Updated on:
04 Jun 2019 07:04 pm
Published on:
04 Jun 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
