18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2020: पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड

1 फरवरी को Budget 2020-21 पेश किया जाएगा, लेकिन क्या पता है कि सबसे ज्यादा बार बजट किस केंदरी मंत्री ने पेश किया है। अगर नहीं पता तो चलिए आज आपको कि मोरारजी देसाई ने 10 बार बजट पेश किया है जिसमें से 8 पूर्ण और 2 अंतरिम बजट शामिल है।

2 min read
Google source verification
morarji_desai.jpeg

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020-21 का बजट 1 फरवरी को पेश करने वाली है। ये निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) द्वारा पेश होने वाला दूसरा बजट होगा। इससे पहले निर्मला सीतारमण साल 2019 जुलाई में पेश किया था। हर बार की तरह इस बार भी बजट को लेकर लोगों में खास रूचि देखी जा रही है कि सरकार से उन्हें क्या तोहफा देने वाली है। भारतीय बजट जब भी पेश किया जाता है तो एक नाम जरूरत सुनाई देता है वो मोरारजी देसाई । कुछ लोगों को इनकी कहानी पता है तो कई ऐसे लोग हैं जो मोरारजी देसाई को सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री ( Former Prime Minister ) के तौर पर ही जानते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है। चलिए विस्तार से इसके बारे में आपको बताते हैं...

मोरारजी देसाई ( Morarji Desai ) का जन्म 29 फ़रवरी 1896 को गुजरात में हुआ था। मोरारजी देसाई सन् 1977 में देश के चौथे प्रधानमंत्री बने, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बजाय अन्य दल से थे। हालांकि वो अपने प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और सन् 1979 में चौधरी चरण सिंह से मतभेदों के चलते उन्हें प्रधानमंत्री पद को छोड़ना पड़ा। मोरारजी देसाई ने 10 बजट पेश किया है जिसमें से 8 पूर्ण बजटहै और दो अंतरिम बजट पेश किया है। इसमें उन्होंने 1959 से लेकर 1964 के बीच पांच बजट पेश किए, जिसमें से एक अंतरिम बजट शामिल है। इसके बाद उन्होंने 1967 से लेकर 1970 के बीच चार पूर्ण बजट पेश किए। वहीं एक अंतरिम बजट पेश किया था। बता दें कि इन दस बजट में से दो बजट उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके यानी 29 फरवरी को पेश किए थे। अगर लीप इयर को छोड़ दें तो फरवरी 28 दिन का होता है।

सन् 1947 में भारत के स्वतंत्रता होने के बाद से अभी तक कुल 25 वित्त वर्ष मंत्री बने हैं। इनमें से कई बार प्रधानमंत्री ने खुद वित्त मंत्री ( finance minister ) की भूमिका निभाई है। इस सालों में 66 पूर्ण बजट, 12 अंतरिम बजट और चार मिनी बजट पेश किया गया है। मोरारजी देसाई के बाद P.Chidambaram दूसरे ऐसे वित्त मंत्री हैं जिन्होंने कुल 8 बार बजट पेश किया है।