10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahila Kalyan Scheme: रोजगार के लिए महिलाओं को सरकार देगी ब्याज मुक्त कर्ज, 1 लाख तक की मिलेगी मदद

Mukhyamantri Mahila Kalyan Scheme : घर बैठे खुद का व्यवसाय शुरू चलाने के लिए गुजरात सरकार ने शुरू की है ये योजना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ना पड़ेगा

2 min read
Google source verification
loan1.jpg

Mukhyamantri Mahila Kalyan Scheme

नई दिल्ली। महिलाओं में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने के मकसद से गुजरात सरकार ने मुख्यमंत्री महिला कल्याण योजना (MMKS) चला रही है। इसमें 10 सदस्यों वाले महिला स्वयं सहायता समूह (SHGs) को एक लाख रुपये की मदद मिलती है। अच्छी बात यह है कि इस कर्ज के बदले उन्हें किसी तरह का ब्याज नहीं चुकाना होगा। इसमें 50,000 ग्रामीण क्षेत्रों के 50,000 शहरी क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे। तो क्या है ये योजना और कैसे ले सकते हैं इसका लाभ, जानें पूरा विवरण।

योजना से जुड़ी खास बातें
मुख्यमंत्री महिला कल्याण योजना (Mukhyamantri Mahila Kalyan Scheme) का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों की महिलाओं को मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना को गुजरात लिविलहुड प्रमोशन कंपनी लागू करेगी। जबकि शहर में इसका संचालन अर्बन लिविलहुड मिशन के जरिए किया जाएगा। इस स्कीम के तहत महिलाएं अपने घर से ही रोजगार शुरू कर सकेंगी। इसमें 50,000 ग्रामीण क्षेत्रों के 50,000 शहरी क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह तैयार किए जाएंगे। प्रत्येक 10 समूह वाली महिला संगठन को एक लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा। योजना को चलाने के लिए सरकार की ओर से करीब 193 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

BC Sakhi Yojana: महिलाओं को रोजगार के साथ हर महीने मिलेंगे 4000 रुपए, जानें कैसे लें इसका लाभ

आवेदन करने की प्रक्रिया
1.महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए इस योजना के तहत बिना ब्याज के कर्ज की सुविधा मिलेगी। इसमें आवेदन के लिए महिला का गुजरात का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

2.महिला उद्यमी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हो। साथ ही उसके पास स्थायी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता होना जरूरी है।

3.इसके लिए आवेदन आनलाइन कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फॉर्म भरें। आधार, प्रमाण पत्र और निजी जानकारी समेत अन्य दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगाएं। इसमें अपना जिला, क्षेत्र और व्यवसाय के प्रकार आदि चुनें। इसके बाद फॉर्म सबमिट करें। हालांकि अभी इस प्रक्रिया को अभी शुरू नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार इसे शुरू करेगी, इसकी सूचना जारी की जाएगी।