
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच व्यापार समझौते को लेकर पूरी गति से बातचीत चल रही है। उन्होंने जल्दी ही समझौता हो जाने की उम्मीद जाहिर की। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के मुख्यालय में सीतारमण की अमरीका के वित्त मंत्री स्टीवन म्यूचिन के साथ हुई मुलाकात में व्यापार सौदे को लेकर संक्षिप्त चर्चा हुई। म्यूचिन अगले महीने की शुरुआत में भारत की यात्रा करने वाले हैं।
सीतारमण ने दी जानकारी
सीतारमण ने कहा, ‘वास्तव में मैंने वित्त मंत्री म्यूचिन के सामने इसका जिक्र किया, लेकिन इस मुद्दे पर भारत के वाणिज्य मंत्री और अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर चर्चा कर रहे हैं। मुझे जो जानकारी मिली है, वह यह कि वार्ता पूरी गति से चल रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही समझौता हो जाएगा।’
अमरीका के साथ होगी वार्ता
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अमरीका के साथ सर्वाधिकार अनुबंध हमेशा वरीयता में रहा है।
ट्रेड पर US के साथ जल्द बनेगी बात
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने अमेरिका और भारत के बीच व्यापार जल्द समझौता हो जाने की उम्मीद जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर पूरी गति से बातचीत चल रही है। सीतारमण ने शनिवार को कहा, ‘वास्तव में मैंने वित्त मंत्री म्यूचिन के सामने इसका जिक्र किया, लेकिन इस मुद्दे पर भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर चर्चा कर रहे हैं। मुझे जो जानकारी मिली है, वह यह कि वार्ता पूरी गति से चल रही है और उम्मीद है कि जल्दी ही समझौता हो जाएगा।’
Updated on:
20 Oct 2019 03:34 pm
Published on:
20 Oct 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
