
नई दिल्ली। नए साल के पहले ही महीने बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पांच दिन बंद रहेंगे। इसलिए आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छुट्टियों के चलते एटीएम में कैश की किल्लत भी हो सकती है। इसलिए आप पहले ही अपना कार्य निपटा लें ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। आइए जानते हैं जनवरी में किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी।
13 और 14 जनवरी 2019
13 जनवरी 2019 यानी आज रविवार है और हर रविवार की तरह आज भी बैंक बंद रहेंगे। 14 जनवरी 2018 को हिन्दुओं का प्रमुख पर्व मकर संक्रांति है। भारत में मकर संक्रांति अलग-अलग राज्यों, शहरों और गांवों में वहां की परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है। इस पर्व पर बैंकों का अवकाश रहता है। इस कारण लगातार दो दिन यानी 13 जनवरी और 14 जनवरी 2019 को बैंक बंद रहेंगे इसलिए अगर आपका किसी प्रकार का बैंकिंग कार्य शेष है तो उसे 14 जनवरी के बाद ही निपटा सकेंगे।
20 जनवरी 2019
20 जनवरी 2019 को रविवार है और हर रविवार की तरह इस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी। इसलिए आप उस दिन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे। ऐसे में यदि आपको कोई भी कार्य शेष है तो उसे 19 जनवरी को निपटा लें।
26 जनवरी और 27 जनवरी 2019
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन चौंथा शनिवार भी है। गणतंत्र दिवस भारत के तीन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्वों में से एक है। इस दिन को पूरे देश भर में काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है जब भारत में गणतंत्र और संविधान की स्थापना हुई थी। यही कारण है कि इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव तथा सम्मान से भी जोड़ा जाता है और इसी सम्मान में भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे। 27 जनवरी 2019 को रविवार है और हर रविवार की तरह इस दिन भी बैंक की छुट्टी रहेगी। इस कारण जनवरी में लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Updated on:
13 Jan 2019 04:07 pm
Published on:
01 Jan 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
