
One thousand note
चेन्नई। भारतीय
रिजर्व बैंक (आरबीआई) अब और बढ़े हुए सिक्युरिटी फीचर्स के साथ एक हजार रूपए का नया
नोट जारी करना शुरू करेगा। इन नोटों में रूपए का चिह्न होगा जिसके बीच में अंग्रेजी
का अक्षर "एल" बना होगा। वहीं, नंबर पैनल में छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में
होंगे।
आरबीआई के अधिकारियों ने बताया कि ये कदम इसलिए उठाए गए हैं ताकि
इतने बड़े नोट की सुरक्षा और पुख्ता की जा सके। अधिकारी ने आगे बताया कि हमने सीमित
मात्रा में इस तरह के 500 रूपए के नोट जारी करने शुरू कर दिए हैं।
अधिकारी
ने बताया कि छोटे से बड़े अंक आरोही स्थिति में इसलिए जारी किए जाएंगे ताकि इन
नोटों की जालसाजी नहीं की जा सके। नंबर पैनल में अगर जनता नए नोटों में छोटे से
बड़े अंक देखे तो वे भ्रमित न हो।
अधिकारी ने बताया कि इस तरह के सुरक्षा मानक सिंगापुर जैसे देश में भी अपनाए जाते
हैं। साथ ही इन्हें अपनाने से असली नोटों को पहचानने में मदद मिलेगी।
Published on:
02 Sept 2015 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allफाइनेंस
कारोबार
ट्रेंडिंग
