17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एक रुपए के नया नोट को जारी करने जा रही है केंद्र सरकार

आरबीआई नहीं वित्त मंत्रालय छापता है एक रुपए के नोट आरबीआई गवर्नर नहीं वित्त मंत्रालय के सचिव के होते हैं हस्ताक्षर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 11, 2020

one rupee note

Now central government is going to issue a new rupee note

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद देश में भारतीय रिजर्व बैंक कई नए नोट जारी कर चुका है। 10 रुपए के नोट से लेकर 2000 रुपए तक का नोट सामने आ चुका है। अब एक रुपए का नया नोट लाने की तैयारी चल रही है। खास बात तो ये है कि यह नोट आरबीआई नहीं बल्कि केंद्र सरकार जारी करेगी। आपको बता दें एक रुपए का नोट केंद्र का वित्त मंत्रालय ही जारी करता है। जबकि बाकी नोटों की छपाई आरबीआई के जिम्मे होती है। वहीं इस नोट पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं बल्कि रेवेन्यू सेकेट्री के साइन होते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एक रुपए का नोट कैसा होगा और पिछले बार के नोट के कैसे अलग होगा।

कुछ ऐसा होगा एक रुपए का नया नोट
- एक रुपए के नए नोट में 'Government of India' के ऊपर 'भारत सरकार' लिखा होगा।
- इस नए नोट में वित्त मंत्रालय के सचिव अतनु चक्रवर्ती का दो भाषाओं में साइन करेंगे।
- एक रुपए का नया नोट उसके नए सिक्के की तरह होगा, जिसमें ' ₹' के सिंबल के साथ सत्यमेव जयते और नंबरिंग पैनल में कैपिटल 'रु'लेटर छपा होगा।
- नोट पर नंबरिंग काले रंग में नीचे से दाईं तरफ होगा और न्यूमरल्स का साइज बाएं से बढ़ते आकार में होंगे।
- पहले तीन अल्फान्यूमेरिक नंबर का साइज एक जैसा होगा।
- नोट के पिछले तरफ साल 2020 और '₹' का सिंबल के साथ 'Government of India' के ऊपर 'भारत सरकार' लिखा होगा।
- नए नोट का साइज 9.7 & 6.3 सेंटीमीटर होगा।
- एक रुपए के नए नोट में मल्टी टोनल वाटरमार्क होगा।