
neft
नई दिल्ली :rbi की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब SBI, HDFC Bank, PNB, Axis, ICICI या किसी भी और बैंक के कस्टमर्स कभी भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यहां तक कि पब्लिक हॉलीडे और साप्ताहिक अवकाश के दिन भी कस्टमर्स National Electronic Funds Transfer (NEFT) के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।
नए साल में बैंक के ग्राहकों को RBI देगी बड़ी खुशखबरी, बंद होगा neft पर लगने वाला चार्ज
पहले ये सर्विस 24 घंटे के लिए अवेलेबल नहीं थी बल्कि नहीं मिल रहा था। पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये इस बात का एलान किया था। अभी तक NEFT के जरिए लेन-देन वर्किंग डेज में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे के दौरान और पहले और तीसरे शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक घंटे के आधार पर किया जाता था लेकिन आज से अब ग्राहक साल में 360 दिन ये सुविधा हासिल कर सकते हैं। NEFT ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का एक तरीका है, जिसमें आप एक समय में 2 लाख रुपये तक की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।
नहीं देना होगा कोई भी शुल्क-
NEFT और RTGS ट्रांजैक्शन पर शुल्क पहले ही समाप्त कर दिया गया है। एनईएफटी ट्रांजैक्शन में कोई समस्या नहीं हो इसके लिए रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को नियामक के पास चालू खाते में हर समय पर्याप्त राशि रखने को कहा है।
NEFT सेटेलमेंट के चलते हो सकता है कि कस्टमर्स 11.30 pm और 12.30 am के बीच ट्रांसफर में दिक्कते आ सकती हैं।
Updated on:
16 Dec 2019 05:35 pm
Published on:
16 Dec 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View AllPersonal Finance
कारोबार
ट्रेंडिंग
