20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NPS Traders Scheme: छोटे कारोबारियों को मिलेगा 3 हजार तक का पेंशन, जानें कैसे लें लाभ

NPS Traders Scheme : खुदरा व्यापारियों एवं लघु उद्योग से जुड़े लोगों को पेंशन मुहैया कराने के लिए सरकार ने चलाई ये योजना यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है, इसमें 60 साल की उम्र में तय पेंशन मिलेगी

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Oct 07, 2020

pension1.jpg

NPS Traders Scheme

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए। इससे सबसे ज्यादा असर व्यापारियों और रोजमर्रा का काम करने वाले लोगों को हुआ है। ऐसे में छोटे कारोबारियों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार ने NPS-Traders Scheme शुरू की है। पहले इसका नाम प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना रखा गया था। बाद में इसका नाम एनपीएस फॉर ट्रेडर्स एंड सेल्फ एम्प्लॉएड परसंस कर दिया गया। इसमें लघु उद्योग से जुड़े लोगों को 3 हजार रुपए तक पेंशन (Monthly Pension) मिल सकेगी। तो क्या है ये योजना और कैसे लें इसका लाभ जानें प्रक्रिया।

कौन ले सकता है लाभ
स्‍व-रोजगार पेंशन योजना Self-Employed NPS-Traders Scheme के जरिए व्यवसायी हर महीने 3 हजार रुपए तक की पेंशन ले सकते हैं। NPS-Traders Scheme के तहत खुदरा व्यापारियों, दुकानदारों और Self-Employed व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ ऐसे लोगों को मिलेगा जिनका वार्षिक टर्न ओवर 1.5 करोड़ रुपए से कम है। योजना के तहत मुख्य रूप से खुदरा व्यापारी, स्व-नियोजित व्यवसाय करने वाले, मिल मालिक, कमीशन एजेंट, अचल संपत्ति के दलाल, छोटे होटलों एवं रेस्तरां के मालिक और अन्य लघु व्यपारियों को शामिल हो सकते हैं। यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है। जिसमें 60 वर्ष की आयु पर आवेदक को न्यूनतम 3000 रुपए प्रति माह पेंशन मिलती है। यदि ग्राहक की इस दौरान मौत हो जाती है, तो लाभार्थी के जीवनसाथी को पेंशन राशि को पाने का हकदार माना जाएगा। परिवार के सदस्‍य को पेंशन राशि का 50% हिस्‍सा मिलेगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया
NPS-Traders Scheme के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी भी संगठित क्षेत्र में कार्यरत होना जरूरी है या उसके पास EPF, NPS ESIC की सदस्यता होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास आधार कार्ड, बचत बैंक खाता / जन धन खाता नंबर होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आपको निकटतम कॉमन सर्विसेज सेंटर (CSC) पर विजिट करना होगा। यहां सेल्‍फ अटेस्‍टेड आधार कार्ड और बचत बैंक / जन-धन खाता संख्या का उपयोग करके एनपीएस-ट्रेडर्स के लिए नामांकन कराएं। पहली सदस्यता के लिए नगद भुगतान करना होगा और अगले महीने से ऑटो डेबिट भुगतान की सुविधा शुरू हो जाएगी। पेंशन योजना में सरकार भी बराबर का योगदान करेगी।

कितना देना होगा योगदान
इस स्कीम के तहत 18 साल से 40 साल के लोग जुड़ सकते हैं। मासिक पेंशन लेने के लिए उन्हें अपनी इच्छानुसार हर महीने कितना योगदान देना है ये रकम तय करनी होगी। इसमें व्यक्ति की आयु पर भी निर्भर करेगा। अगर आप 18 साल के हैं तो 55 रुपए महीना आपको जमा करना होगा। वहीं 29 की उम्र है तो 100 रुपए मासिक और 40 की उम्र है तो 200 रुपए का योगदान 60 की उम्र तक करना होगा। आप जितनी रकम जमा करेंगे, सरकार भी आपके खाते में उतने रुपए जमा करती रहेगी। जिसका लाभ आपको बाद में पेंशन के रूप में मिलेगा।