18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हजार के नोट से ज्यादा एक सौ के नकली नोट

पांच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने से पहले एक हजार रुपये के नोटों से ज्यादा संख्या में एक सौ रुपये के नकली नोट प्रचलन में थे। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में केंद्रीय बैंक तथा वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कुल 6,32,926 नकली नोटों की पहचान की गई।

2 min read
Google source verification

image

umanath singh

Nov 12, 2016

ATM

ATM

नई दिल्ली. पांच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने से पहले एक हजार रुपये के नोटों से ज्यादा संख्या में एक सौ रुपये के नकली नोट प्रचलन में थे। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में केंद्रीय बैंक तथा वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कुल 6,32,926 नकली नोटों की पहचान की गई। इसमें सौ रुपये के नकली नोटों की संख्या 2,21,447 तथा एक हजार रुपये के नकली नोटों की संख्या 1,43,099 थी। हालांकि, सबसे ज्यादा संख्या पांच सौ रुपये के नकली नोटों की थी।

वित्त-वर्ष के दौरान कुल 2,61,695 नकली नोटों की पहचान की गयी थी। अनुपात के हिसाब से प्रचलन में जारी हर 10 लाख नोट में 70 नकली हैं। एक हजार रुपये के हर दस लाख नोट में 226, पांच सौ रुपये के हर दस लाख नोट में 167 तथा एक सौ रुपये के हर दस लाख नोट में 140 नकली हैं।

लगातार तीसरे दिन कतार
बैंकों में नोट बदलवाने तथा एटीएम से पैसे निकालने के लिए देश भर में शनिवार को भी लोगों की कतार लगी रही। शनिवार को सरकारी विभागों तथा कई निजी कंपनियों में छुट्टी का दिन होने के कारण कतार और लंबी रही। खुलने से पहले से ही बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी। अधिकतर जगहों पर एटीएम बंद रहे या उनमें पैसे नहीं थे। ऐसे में लोगों ने व्यवस्था को जमकर कोसा।

क्या कहा आरबीआई ने
रिजर्व बैंक ने लोगों से धीरज बरतने की अपील की है, लेकिन लोगों पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है। सरकार ने 09 नवंबर से पांच सौ रुपये तथा दो हजार रुपये के सभी नोटों को अवैध करार दे दिया है। साथ ही 10 नवंबर को नयी डिजाइन में दो हजार रुपये तथा 500 रुपये के नये नोट जारी किये गये हैं। बैंकों तथा डाकघरों में पुराने नोट बदलने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है। 10 दिसंबर से बैंकों में नये नोट मिलने लगे हैं, जबकि कुछ एटीएम में 11 दिसंबर से नकदी मिल रही है। रिजर्व बैंक का कहना है कि नये नोट पुराने नोट से अलग होने के कारण एटीएम में तदनुरूप बदलाव करने में समय लग रहा है।

दिल्ली में भी लंबी लाइनें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की लाइन लगी रही। महीने का दूसरा शनिवार होने के बावजूद रिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंकों में नियमित दिनों की तरह कामकाज हुआ। आम तौर पर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश होता है। रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। विभिन्न बैंकों के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में आने में 10-15 दिन का समय लग सकता है, जबकि बाजार में पर्याप्त तरलता आने में उससे कहीं ज्यादा समय लगेगा। इस बीच कई बैंकों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती भी रही।