नई दिल्ली. पांच सौ रुपये तथा एक हजार रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगाने से पहले एक हजार रुपये के नोटों से ज्यादा संख्या में एक सौ रुपये के नकली नोट प्रचलन में थे। रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2015-16 में केंद्रीय बैंक तथा वाणिज्यिक बैंकों द्वारा कुल 6,32,926 नकली नोटों की पहचान की गई। इसमें सौ रुपये के नकली नोटों की संख्या 2,21,447 तथा एक हजार रुपये के नकली नोटों की संख्या 1,43,099 थी। हालांकि, सबसे ज्यादा संख्या पांच सौ रुपये के नकली नोटों की थी।