24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैस एजेंसी की डीलरशिप लेने का मौका, सरकारी कंपनियां तलाश रही हैं नए वितरक

डीलशिप लेने के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन

2 min read
Google source verification
gas

नई दिल्ली। अगर आप भी रसोई गैस डीलर बनना चाहते हैं, आपके पास मौका है। सरकारी तेल कंपनियां अपनी विस्तार योजना के तहत देश भर में 5000 नए वितरक बनाने जा रही है। इन कंपनियों का फोकस खासकर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा होगा। दरअसल बीते कुछ सालों में जिस तेजी से लोगों के घरों गैस कनेक्शन में तेजी आई है, तो ऐसे में ये सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां अपना बेस बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। सरकार अब तेल कंपनियों से कह रही है वो नए डिस्ट्रीब्यूटर्स बनाएं ताकि नए गैस कनेक्शन के दायरे को और बढाया जा सके। सरकार ने इन कपंनियों को मार्च 2019 तक करीब 5000 नए गैस वितरक बनाने को कहा है।

ऐसे मिलेगी डीलरसिप

गौरतलब है कि एलपीजी डीलरशिप लेने के कुछ नियम और शर्ते हैं। केंद्र सरकार की राजीव गांधी ग्रामीण एलपीजी वितरक योजना(आरजीजीएलवी) के तहत भी आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इसमें गैस कंपनियां एजेंसी और गोदाम की जमीन के लिए कंपनियां वार्ड, मुहल्‍ला या निश्चित स्‍थान विज्ञापन या नोटिफिकेशन में बताती हैं।

इन शर्तों को पूरा करना होगा

गैस एजेंसी का डीलरशिप लेने के लिए आपके पास स्थायी पता होना चाहिए। साथ ही इसके लिए आपके पास पर्याप्त जमीन होना चाहिए जिसपर आप गोदाम बना सकें। योग्यता की बात करें तो इसके लिए आवेदक को कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम उम्र 21 साल की होनी चाहिए और साथ में डिपॉजिट की राशि भी होनी चाहिए।

इन्हें मिलेगा आरक्षण

इसके लिए सरकार द्वारा तय मानकों के आधार पर आरक्षण दिया जाता है। 50 फीसदी आरक्षण सामान्‍य श्रेणी के लिए होता है। वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के साथ ही सामाजिक रूप से अक्षम लोगों, भूतपूर्व सैनिक, स्‍वतंत्रता सेनानी, खिलाड़ी, सशस्‍त्र बल, पुलिस या सरकारी कर्मचारियों को भी आरक्षण दिया जाता है। अगर आप भी गैस डीलर बनने के इच्छुक है तो देश की तीन बड़ी सरकारी तेल कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर जानकारी पा सकते हैं।