28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्करी का आरोप झेल रहे राहत फतेह अली खान के पास है इतनी दौलत, एक गाना गाने के लेते हैं लाखों रुपए

पाकिस्तान सिंगर राहत फतेह अली खान के पास 25 मिलियन डाॅलर की संपत्ति है। वो बाॅलीवुड फिल्मों में एक गाना गाने के लिए 20 लाख रुपए लेते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 30, 2019

rahat fateh ali khan

फाॅरेन करंसी की तस्करी का आरोप झेल रहे सूफी गायक राहत के पास है इतनी दौलत, एक गाना गाने के लेते हैं लाखों रुपए

नर्इ दिल्ली। इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट ने सूफी गायक आैर मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले राहत फतेह अली खान को विदेशी मुद्रा की तस्करी को लेकर नोटिस भेजा है। राहत फतेह अली खान को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत यह नोटिस जारी किया गया है। मामला 2011 का है जब दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को 1.24 डॉलर के साथ पकड़ा गया था। तस्करी के इन आरोपों के बीच क्या आपको पता है कि राहत फतेह अली खान कितनी संपत्ति के मालिक हैं। भारत आैर पाकिस्तान की फिल्मों में गाना गाने के लिए कितने रुपए फीस लेते हैं? आइए आपको भी बताते हैं…

अरबों की संपत्ति के मालिक हैं राहत
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतह अली खान सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं भारत में सबसे पसंदीदा गायकों में से एक हैं। उन्होंने फिल्म कलयुग से जिया धड़क- जिया धड़क गाने से अपने बाॅलीवुड करियर की शुरूआत की थी। तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने मौजूदा समय में बाॅलीवुड के तमाम सितारों को अपनी आवाज दे रहे हैं। भारतीय जनता उन्हें पसंद भी कर रही है। क्या आपको पता है किउनके पास कितनी संपत्ति है? networthier.com के अनुसार उनके पास 25 मिलियन डाॅलर की संपत्ति है। अगर इसे भारतीय रुपए में देखा जाए तो 178,18,87,500 रुपए हो जाता है। आपको बता दें कि राहत फतेह अली खान के चाचा का नाम नुसरत फतेह अली खान थे। जिन्होंने अपनी गायकी से भारत आैर पाकिस्तान को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था। राहत ने नुसरत से ही गायकी की तालीम ली है।

भारत में एक गाना गाने के लेते हैं इतनी फीस
वैसे तो मौजूदा समय में अरिजीत सिंह बाॅलीवुड के सबसे डिमांडिंग आैर चहेते सिंगर्स में बने हुए हैं। वहीं अंकित तिवारी, सोनू निगम, मिका सिंह, मोहित चौहान काफी भारतीय सिंगर हैं जो एक गाना गाने के लाखों रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन इन सबको राहत ने इस मामले में भी पीछे छोड़ा हुआ है। topten.co.com की रिपोर्ट के अनुसार राहत फतेह अली खान बाॅलीवुड का एक गाना गाने के लिए 20 लाख रुपए चार्ज करते हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राहत बाॅलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक है।

पहले भी उठ चुका है मामला
गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को 1.24 डॉलर के साथ पकड़ा गया था। राहत यह पैसे बिना घोषित किए ही ले जा रहे थे। इसके बाद काफी हंगामा मचा था। उसके बाद ईडी की ओर समन मिलने पर वह करीब साढ़े चार साल बाद भारत आए थे।